होम / Top News / Covid-19 Alert: भारत में कोविड से निपटने की तैयारी, देशभर में आज और कल मॉक ड्रिल

Covid-19 Alert: भारत में कोविड से निपटने की तैयारी, देशभर में आज और कल मॉक ड्रिल

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 10, 2023, 9:56 am IST
ADVERTISEMENT
Covid-19 Alert: भारत में कोविड से निपटने की तैयारी, देशभर में आज और कल मॉक ड्रिल

Covid-19 Alert

Covid-19 Alert: देशभर में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण अब चिंता का विषय बन गया है। दिन-प्रतिदिन दोगुने होते केस लोगों को डराने लगे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी संबंध में अस्पतालों में कोविड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में मॉक ड्रिल किया जाएगा।

मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने इज्जर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने 10 अप्रैल को झज्जर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जाएंगे। बता दें 7 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मिलकर कोविड की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी।

राज्यों को सतर्क रहने की जरूरत 

इस दौरान उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने तथा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था। यही नहीं उन्होनें राज्य सरकारों को सतर्क रहने, टेस्टिंग व जिनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने, अस्पतालों को तैयार रखने और दवाओं का स्टाक बनाने को भी कहा था।

एक्टिव मामलों की संख्या 32,000 के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए। इससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई है। वहीं 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया था, इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है। मृतकों में गुजरात के तीन, हिमाचल प्रदेश के दो और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना पर बढ़ी चिंता, मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के साथ की बैठक

Tags:

coronavirusCovid-19 Pandemicmansukh mandaviya

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT