होम / Top News / India-Canada Dispute: 'कनाडा में क्रिमिनल्स की मौज..हमारे राष्ट्रपिता का हत्यारा.. बांग्लादेश के मंत्री ने सुनाई खरी खोटी

India-Canada Dispute: 'कनाडा में क्रिमिनल्स की मौज..हमारे राष्ट्रपिता का हत्यारा.. बांग्लादेश के मंत्री ने सुनाई खरी खोटी

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : September 30, 2023, 12:22 pm IST
ADVERTISEMENT
India-Canada Dispute: 'कनाडा में क्रिमिनल्स की मौज..हमारे राष्ट्रपिता का हत्यारा.. बांग्लादेश के मंत्री ने सुनाई खरी खोटी

Bangladesh on India-Canada Dispute

India News(इंडिया न्यूज), India-Canada Dispute, नई दिल्ली: भारत और कनाडा विवाद पर आज पूरी दुनिया की नजर है। इसे लेकर हर देश अपनी – अपनी राय दे रहा है। तो कुछ चुप्पी साधे हुए है। अब इस मामले पर बांग्लादेश ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है जिसे कनाडा को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को सुनना चाहिए।

पिछले कुछ दिनों से कनाडा और भारत के बीच टेंशन का माहौल बना हुआ है। गौरतलब हो कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा का भारत की ओर रुख ने दोनों देशों के बीच के रिश्तों में खटास ला दी है। कनाडा ने इसका आरोप भारत पर मढ़ दिया। जिसे लेकर भारत भी खामोश नहीं है। इस बीच अब बांग्लादेश ने भी इस मामले पर अपना रुख साफ कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने एक टीवी इंटरव्यू में खालिस्तानी नेताओं को समर्थन देने वाले कनाडा पर जमकर हमला बोला।

 कनाडा को बांग्लादेश की खरी खरी

मोमन ने क्या कहा..

”कनाडा सभी हत्यारो का केंद्र है। कोई भी हत्यारा कनाडा जा सकता है और वहां शरण ले सकता है। वहां वह शानदार जीवन जी सकता है।”

जान लें कि बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान का हत्यारा भी कनाडा में शरण ले रखा है। लगे हाथ उनसे इस पर सवाल किया गया।”

जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि..

”वह कनाडा में रहता है। कनाडा में उसका जीवन अच्छा चल रहा है, वह वहां गया है। हम कनाडा सरकार से हमारे राष्ट्रपिता बंगबंधु के हत्यारे को वापस भेजने का अनुरोध कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, कनाडा हमारी बात नहीं सुन रहा है और वे इसे लेकर कई तरह के बहाने बनाने में लगा हुआ है। इसलिए, हम यह समझने के लिए कनाडाई अदालत में भी गए।”

मोमन यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि.. 

 ”अगर कनाडा की सरकार कानून के शासन की सरकार है और वे कानूनी व्यवस्था में विश्वास करते हैं तो कनाडा को सभी हत्यारों का केंद्र नहीं बनना चाहिए.। हम कनाडा सरकार से उन्हें निर्वासित करने के लिए कह रहे हैं। वे यह जानते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, वर्तमान में वे इस मुद्दे पर हमसे बात तक नहीं करते हैं।”

 यह भी पढ़ें:-

Tags:

Bangladeshbreaking newsCanadaGoogle newshardeep singh nijjarIndiaIndia newsKhalistani Terrorist

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT