Cristiano Ronaldo hugs the child: क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल मैदान में जितनी चर्चा में रहते हैं उतनी ही सुर्खियां वो अपनी पर्सनल एक्टिविटी को लेकर भी बटोरते हैं। रोनाल्डो ने इस समय एक ऐसा कदम उठाया है कि पूरी दुनिया उनकी वाह-वाही करते नहीं थक रही है। दरअसल हाल ही में रोनाल्डों ने तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप पीड़ितों से मुलाकात की है। साथ ही उन्होंने एक छोटे बच्चे से भी मुलाकात की है इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है इसमें वो एक छोटे से बच्चे से मिलते हैं। बच्चा भी गर्मजोशी के साथ रोनाल्डो को गले लगाता है। बच्चे का नाम नबील सईद है। दरअसल 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले भूकंप के कहर से बचे सीरिया के एक लड़के नबील सईद ने बचावकर्मियों को 5 बार के बैलन डी’ओर विजेता से मिलने के अपने सपने के बारे में बताया था। इसके बाद एक ही महीने बाद उसका ये सपना सच हो गया है।
Nabil Saeed, a young boy from Syria has achieved his ‘dream’ of meeting Cristiano Ronaldo. ❤️
pic.twitter.com/wm5CSKakde— TC (@totalcristiano) March 3, 2023
इसके अलावा पहले खबर ये भी आई थी कि रोनाल्डो ने सीरिया और तुर्की में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए प्लेन भी भेजा था। इस प्लेन में उनके द्वारा जरूरी सामान भेजा गया ताकि लोग अपना गुजारा कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल और सभी जरूरी मदद कर भी लोगों को मन जीत लिया था। उन्होंने कंबल, दूध, बच्चों के लिए खाना भेज लोगों की काफी मदद की थी।
रोनाल्डो हमेशा ही लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। भूकंप पीड़ितों की मदद के साथ-साथ उन्होंने एक बच्चे की ब्रेन सर्जरी के लिए 67 लाख रुपए दान किए थे, साथ ही पुर्तगाल के कई कैंसर सेंटर में भी वो हर साल डोनेशन करते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.