संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
इंडिया न्यूज़ (मुंबई, Cyber thugi with mahabharat duryodhan punit issar): मुंबई अंधेरी पश्चिम ओशिवरा पुलिस स्टेशन की हद में रहने वाले महाभारत सीरियल के दुर्योधन अभिनेता पुनीत इस्सर ने अपने साथ हुए साइबर अपराध का मामला दर्ज कराया है।
शिकायत में पुनीत इस्सर ने बताया है कि उनका कंपनी का ईमेल आईडी हैक करके आरोपी अभिषेक सुनील नारायण ने उनके साथ 14 लाख की चीटिंग की है।
इस मामले में शिकायत के बाद आरोपी सुनील नारायण को ओशिवरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के एकाउंट में 14 लाख आने से पहले पुलिस ने फ्रीज कर दिया है।
आपको बता दें कि अभिनेता पुनीत इस्सर महाभारत के जाने-माने किरदार है, जिन्होंने दुर्योधन की भूमिका निभाई थी। महाभारत से ही एक्टर पुनीत इसर काफी सुर्खियों में आये थे।
अभिनेता ने अपने साथ हुए चीटिंग के मामले में ओशिवरा जानकारी दी थी। पुलिस ने तुरंत जांच करते हुए आरोपी अभिषेक सुनील नारायण को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की जांच में पता लगा है कि पकड़ा गया आरोपी अभिषेक नारायण अभिनेता पुनित के साथ उनके शो में बतौर लाइटमैन काम करता है। अभिनेता पुनीत ने जब अपनी सांस्कृतिक सीरियल जय श्री राम रामायण के एक शो के लिए एक थिएटर बुक करवाया था।
जिसके लिए थिएटर मालिक को 13 लाख 76 हजार की रकम दी थी। उस वक्त आरोपी अभिषेक अभिनेता के साथ गया था वहीं से उसके मन में लालच की भावना जागी।
मामले में ओशिवरा पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई मनोहर धनावडे ने बताया कि आरोपी अभिषेक खुद को पुनीत इस्सर बताकर थिएटर मालिक को एक मेल किया जिसमें बताया कि वह जय श्री राम रामायण का शो 14 जनवरी को करने में असमर्थ है इसलिए वह अपनी थिएटर की बुकिंग कैंसिल करना चाहता है।
उस वक्त थिएटर मालिक की तरफ से मेल का जबाब देते हुए यह यह बताया गया कि करीब 8 महीने पहले हुई इस बुकिंग को कैंसिल नही किया जा सकता है अगर कैंसिल हुआ तो 50 परसेंट डिपॉजिट के पैसे वापस नही मिलेंगे। जिसमे आरोपी अभिषेक ने 50 परसेंट की राशि लेने पर सहमति जताई है।
इधर जब पुनीत को इस बात की जानकारी मिली कि उनका शो किसी ने कैंसिल कर दिया है तो वह थिएटर प्रबंधन से इसकी जानकारी मांगी। थिएटर प्रबंधन की तरफ से यह बताया गया कि अभिनेता पुनीत की मेल आईडी से एक मेल के जरिये शो कैंसिल करने व पैसा वापस करने की मेल के द्वारा मांग की गईं है।
ओशिवरा पुलिस स्टेशन के साइबर अधिकारी सीमा सकुंडे, दिगंबर कुरकुटे, अशोक कोंडे,विक्रम सरनोबत व सोनू पाटील और उनके सहयोगी ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि आरोपी अभिषेक ने ही अभिनेता का मेल आईडी हैक करके डुप्लीकेट अभिनेता की मेल आईडी बनाकर झूठा मेल किया था।
पुलिस की जांच के बाद यह पता चला कि आरोपी अभिषेक ने अभिनेता को बदनाम करने व शो में काम करने वालों के साथ धोखधाड़ी करने की मंशा से ऐसे साइबर अपराध को अंजाम दिया है।
इस मामले में अभिनेता पुनीत इस्सर ने बताया कि आरोपी अभिनेता आदतन अपराधी है जो खुद को लाइट मैन बताकर लोगो का विश्वास जीतता है बाद में भरोसा तोड़कर लोगो के साथ धोखा देने का काम करता है।
अभिषेक के खिलाफ फ़िल्म इंडस्ट्री के दर्जनों लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि वह आदतन ऐसे ही गलत काम करने में माहिर है। उसने अबतक कई लोगो को ऐसे चुना लगाने का प्लान बना चुका है लेकिन इसबार ओशिवरा पुलिस ने अपराधी की गिरफ्तारी कर ली है।
अभिनेता पुनीत ने मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि सबसे तेज़ काम करने वाली स्कॉटलैंड पुलिस की तरह मुंबई पुलिस ने भी अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
अभिनेता ने ओशिवरा पुलिस के सीनियर पीआई और साइबर अधिकारियों की तारीफ करने के साथ मुंबई पुलिस के जॉइंट कॉमिशनर विश्वास नागरे पाटील की भी जमकर तारीफ की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.