ADVERTISEMENT
होम / Top News / साइबराबाद पुलिस ने 67 करोड़ लोगों का सेलिंग डेटा रखने वाले शख्स को किया गिरफ्तार, 24 राज्यों और आठ महानगरों से जुड़ा है डेटा

साइबराबाद पुलिस ने 67 करोड़ लोगों का सेलिंग डेटा रखने वाले शख्स को किया गिरफ्तार, 24 राज्यों और आठ महानगरों से जुड़ा है डेटा

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 1, 2023, 7:12 pm IST
ADVERTISEMENT
साइबराबाद पुलिस ने 67 करोड़ लोगों का सेलिंग डेटा रखने वाले शख्स को किया गिरफ्तार, 24 राज्यों और आठ महानगरों से जुड़ा है डेटा

Representative Image

टेक डेस्क/नई दिल्ली (The accused was operating through a website “InspireWebz”): हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने आज एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसपर लोगों और संगठनों के व्यक्तिगत और गोपनीय डेटा को चुराने, रखने और बेचने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विनय भारद्वाज के पास 24 राज्यों और आठ महानगरों से संबंधित 66.9 करोड़ व्यक्तियों और संगठनों का डेटा है।

  • छात्रों और सरकारी संगठनों का डेटा
  • इन क्षेत्र के लोगों का डेटा शामिल
  • पुलिस ने मोबाइल फोन और लैपटॉप किया जब्त

छात्रों और सरकारी संगठनों का डेटा

पुलिस की एक प्रेस रिलीज के अनुसार आरोपी विनय भारद्वाज के पास एजु-टेक संगठनों के छात्रों का डेटा और मुख्य सरकारी संगठनों जैसे जीएसटी, विभिन्न राज्यों के सड़क परिवहन संगठनों, प्रमुख इको-कॉमर्स पोर्टल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियों जैसे प्रमुख संगठनों के उपभोक्ता / ग्राहक डेटा भी रखा है।

इन क्षेत्र के लोगों का डेटा शामिल

आरोपी के पास मौजूद कुछ महत्वपूर्ण डेटा में रक्षा कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, पैन कार्ड धारकों का डेटा, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं, डी-मैट खाताधारकों, विभिन्न व्यक्तियों के मोबाइल नंबरों का डेटा, एनईईटी छात्रों, उच्च निवल व्यक्तियों, बीमा धारकों, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धारकों का डेटा शामिल है।

पुलिस ने मोबाइल फोन और लैपटॉप किया जब्त

आरोपी विनय भारद्वाज फरीदाबाद, हरियाणा में एक वेबसाइट “इंस्पायरवेब्ज़” के माध्यम से चला रहा था और क्लाउड ड्राइव लिंक के माध्यम से ग्राहकों को डेटाबेस बेच रहा था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मोबाइल फोन और दो लैपटॉप और सरकारी, निजी संगठनों और व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी वाली 135 श्रेणियों के डेटा जब्त किए हैं।

ये भी पढ़ें :-  Netflix, Instagram और Twitter बैन, डेटा चोरी का है आरोप

 

 

Tags:

BusinessHyderabad

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT