होम / Top News / Dairy farm explosion: अमेरिका के एक डेयरी फॉर्म में बड़ा धमाका, भीषण आग से 18000 गायों की मौत

Dairy farm explosion: अमेरिका के एक डेयरी फॉर्म में बड़ा धमाका, भीषण आग से 18000 गायों की मौत

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 14, 2023, 12:23 pm IST
ADVERTISEMENT
Dairy farm explosion: अमेरिका के एक डेयरी फॉर्म में बड़ा धमाका, भीषण आग से 18000 गायों की मौत

Dairy farm explosion

Dairy farm explosion: अमेरिका के एक टेक्सास डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में विस्फोट हो गया। इस धमाके में कम से कम 18000 गायों की मौत हो गई है। यह दुनिया में किसी एक घटना में सबसे अधिक मवेशियों की मौत है। बता दें यह धमाका बीते सोमवार को डेयरी फार्म में हुआ था। इस दौरान पूरे इलाके में काला धुआं पसर गया और फायर ब्रिगेड को आग को बुझाने में कई घंटे मेहनत करनी पड़ी। बाद में पता चला कि इस आगजनी के दौरान 18000 से अधिक गायों की मौत हो गई है।

धमाके में फार्म का एक कर्मचारी झुलसा

आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड ने बताया कि इस आगजनी में कोई भी इंसान हताहत नहीं हुआ। आगजनी के दौरान फार्म का एक कर्मचारी फंस गया था, जिसे काफी मुश्किल के बाद बचाया गया। वह गंभीर रूप से झुलस चुका था इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने आशंका जताई कि यह किसी उपकरण में आई खराबी से हो सकता है।

आग में झुलसने से 90 फीसदी गायों की मौत

बताया जा रहा है कि आग में झुलसने वाली अधिकांश गायें होलस्टीन और जर्सी गायों का मिश्रण थीं। इस धमाके से फार्म की 90 फीसदी गायों की मौत हुई है। एक अनुमान के मुताबिक एक गाय की कीमत औसतन 2000 डॉलर बताई गई है।

टेक्सास में सबसे अधिक दूध उत्पादन करता था फार्म

यह डेयरी फार्म कास्त्रो काउंटी में स्थित है जो टेक्सास में सबसे ज्यादा डेयरी उत्पादक काउंटी में से एक है। टेक्सास की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, कास्त्रो काउंटी में 30,000 से अधिक मवेशी हैं। धमाके को लेकर डिमिट के मेयर रोजर मालोन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी घटना यहां पहले कभी हुई है। यह एक वास्तविक त्रासदी है।

ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में पर्यटकों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 34 घायल

Tags:

Explosion

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT