ADVERTISEMENT
होम / Top News / Dasara Box Office Collection Day 1: दसरा ने कमाई में भोला को छोड़ पीछे, एक ही दिन दोनों फिल्में हुई थी रिलीज

Dasara Box Office Collection Day 1: दसरा ने कमाई में भोला को छोड़ पीछे, एक ही दिन दोनों फिल्में हुई थी रिलीज

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : April 1, 2023, 9:25 am IST
ADVERTISEMENT
Dasara Box Office Collection Day 1: दसरा ने कमाई में भोला को छोड़ पीछे, एक ही दिन दोनों फिल्में हुई थी रिलीज

Dasara Box Office Collection Day 1: 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई पहली अजय देवगन की भोला जो कमाई के मामले में खरी नहीं ऊतरी, तो दूसरी साउथ इंडस्ट्री की दसरा थी। इन दोनों फिल्मों को लेकर कोई कंपटीशन तो नहीं था लेकिन क्रिटिक्स को दसरा से इतनी शानदार कमाई करने की उम्मीद नहीं थी।

दसरा की ताबड़तोड़ कमाई

ajay devgn bholaa nani dasara releasing 30 march box office day 1 advance  booking comparison - Box Office Day 1: जानें कहां तक पहुंची भोला और दशहरा  की अडवांस बुकिंग

फिल्म दसरा ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई करी है। वहीं इस फिल्म से आगे चलकर भी बेहतरीन कमाई करने की आशा की जा रही है। इस फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमें तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा शामिल है। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में की है और दर्शकों ने फिल्म को आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के राज्य में सबसे ज्यादा देखा हैं। यहां तक कि सिनेमाघरों में सुबह 5:00 बजे का शो भी लगाया गया था।

दसरा फिल्म में कौन-कौन था शामिल

फिल्म दसरा में साउथ के सुपरस्टार नानी अहम भूमिका निभाई हुए नजर आए और उनके साथ फिल्म में अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और धीक्षित शेट्टी, समुथिरकानी और शाइन टॉम चाको जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहें थे। साथ ही इस फिल्म को श्रीकांत उंडेला ने डायरेक्ट किया हैं। जो साउथ का जाना माना नाम हैं।

नानी का करियर

Nani Height, Age, Girlfriend, Wife, Family, Biography & More » StarsUnfolded

नानी ने इस फिल्म से पहले भी कई फिल्में की हैं। नानी ने तेलुगू सिनेमा में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म अष्टा चम्मा थी, जो 2008 में रिलीज की गई थी। इसके बाद वे राइड, भीमिली कबड्डी जाट्टू, आला मोड़ालेंदी जैसी बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी जिसका नाम अडाडे सुंदरा! था।

 

ये भी पढ़े: परिणीति और राघव चड्ढा को फिर एक बार देखा गया साथ, शादी की खबरों पर लगी मुहर

Tags:

Bholaa

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT