ADVERTISEMENT
होम / Top News / Raveena Tandon Padma Shri Award: पद्मश्री मिलने पर पोस्ट लिख बेटी राशा ने दी रवीना टंडन को बधाई, बोलीं- मां ये आपकी जीत है

Raveena Tandon Padma Shri Award: पद्मश्री मिलने पर पोस्ट लिख बेटी राशा ने दी रवीना टंडन को बधाई, बोलीं- मां ये आपकी जीत है

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : April 8, 2023, 10:03 am IST
ADVERTISEMENT
Raveena Tandon Padma Shri Award: पद्मश्री मिलने पर पोस्ट लिख बेटी राशा ने दी रवीना टंडन को बधाई, बोलीं- मां ये आपकी जीत है

Rasha thadani

इंडिया न्यूज़: (Raveena Tandon Padma Shri Award) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन को 5 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया है। बता दें कि रवीना टंडन पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अभी तक उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रवीना की ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। उनकी ‘सत्ता’ और ‘दामन’ जैसी फिल्मों को क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया।

राशा ने मां के लिए लिखा लंबा चौड़ा नोट

इस मौके पर शुक्रवार को रवीना की बेटी राशा थडानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अभिनेत्री के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में बधाई देते हुए लिखती है, ‘पद्म श्री पुरस्कार, भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। मां यह आपके लिए कितना अच्छा साल रहा है। आप कहती रहती हैं कि यह सब नाना कर रहे हैं। वो आज भी सब कुछ हासिल करने में आपकी मदद कर रहे हैं। इस बात में मुझे कोई शक नहीं है, लेकिन इसमें आपकी पूरी मेहनत भी है। आपको जो सफलता, प्यार और सम्मान मिल रहा है, आप उसकी हकदार हैं।आप और आपके काम को हमारी सोसाइटी के सबसे सम्मानित लोगों के सामने सम्मानित होते हुए देखकर, मैं गर्व से फूली नहीं समा रही। मां ये पूरी तरह से आपकी जीत है। आपका नर्म स्वभाव, ग्रेस और दयालुता रणबीर और मुझे कड़ी मेहनत करने और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है। आपकी सीमा आकाश है, यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि आप आगे क्या करने वाली हैं।’

राशा थडानी की इंस्टा पोस्ट देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rasha (@rashathadani)

राशा के इस इमोशनल इंस्टा पोस्ट पर रवीने ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘मेरे बच्चे आपका शुक्रिया। आपने मेरा दिन बना दिया। जब मैंने आपके चेहरों को गर्व से मुस्कुराते हुए देखा। उससे ज्यादा खास कुछ नहीं। सभी दोस्तों और करीबियों से बधाई पाने से बेहतर कुछ नहीं होता। यह इस मोमेंट को और भी खास बनाता है।’

रवीना का रिप्लाई इंस्टा कमेंट देखें

Also Read:  फुटबॉलर मेसी और प्रिंस हैरी को पीछे छोड़,टाइम रीडर पोल में टॉप पर शाहरुख

Tags:

Bollywood NewsRasha ThadaniRaveena Tandonraveena tandon daughter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT