India News (इंडिया न्यूज), Delhi AQI : दिल्ली-एनसीआर में यहां शुक्रवार को हुई बारिश के कारण प्रदूषण से परेशान दिल्ली को अब जाकर थोड़ी राहत मिली है। लेकिन हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो, राजधानी दिल्ली में अगले दिनों सुबह के समय में धुंध छाई रहेगी। आज दिल्ली में हल्की धुंध छाई रहेगी। साथ ही दिन में आसमान पूरी तरह से साफ रहेंगे। यहां के कई इलाकों में एक्यूआई आज 200 से ऊपर बना हुआ है। आज यानि
दिवाली की सुबह इंडिया गेट पर हल्की धुंध दिखी। वही लगातार 10 दिनों से यहां प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली को, बारिश और तेज हवाओं ने राहत दी है। बीते शनिवार शाम से AQI में बढ़ोतरी देखी गई।
मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद प्रदूषण के बढ़ने की आशंका है। शुक्रवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हुए बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 22.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। यह इस मौसम के औसत तापमान से सात डिग्री कम है। खबर एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में बारिश के कारण 24 घंटे का औसत एक्यूआई 279 पर आ गया, जो कि गुरुवार (437) के मुकाबले काफी सुधार है। बात करें आज यानी शनिवार की तो यहां का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
फिर बढ़ा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिवाली की सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली गिरावट पाई गई। यह ‘खराब’ श्रेणी में रही। आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अन्य स्थानों पर इतना रहा;
- आनंद विहार में 266,
- आरके पुरम में 241,
- पंजाबी बाग में 233
- आईटीओ में 227
AQI कब अच्छा कब खराब
- एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’,
- 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
- 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,
- 201 से 300 के बीच ‘खराब’,
- 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’
- एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
यह भी पढ़ें:-