India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: इस वक्त देश की राजधानी धुआं, धूल और कोहरा की मार झेल रहा है। दीपावली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार यानि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स ने हद पार कर दी। सुबह चार बजे AQI 500 के पार पहुंच गया।
पिछले दो दिनों से दिल्ली- एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हुआ था। शुक्रवार को दिल्ली, फरीदाबाद व ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स 450 पहुंच गया। यहां हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई। यहां लोगों के सांस पर बात आ गई है।
नोएडा और गाजियाबाद में भी हवा की हालत गंभीर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 234 शहरों के एयर क्वालिटी रिपोर्ट को जारी किया है। जिसके अनुसार शुक्रवार को देश में ग्रेटर नोएडा और दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल रहा। सीपीसीबी ने बताया था कि शनिवार को एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार होगा लेकिन उसके अगले तीन दिनों तक हवा गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदूषण से खास राहत मिलने नहीं वाली है। इस कारण एक-दो दिनों में ग्रेप के चौथे चरण के प्रतिबंध भी लागू हो सकते हैं।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की सब कमेटी पूरे मामले की समीक्षा कर रहा है। आयोग की मानें तो ‘दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 368 रहा। एक समय दोपहर 12 बजे एयर इंडेक्स 475 पहुंच गया था। इसके बाद एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ। इस वजह से शाम पांच बजे एयर इंडेक्स 456 थो।’
मुंडका, पंजाबी बाग, वजीरपुर में सबसे ज्यादा प्रदूषण रहा। सुबह से वातावरण में धूल, धुएं और कोहरे की चादर के ने दृश्यता को कम कर दिया है। पालम एयरपोर्ट की बात करें तो सुबह सात बजे से नौ बजे तक महज 500 मीटर दृश्यता रही। सफदरजंग में भी दृश्यता 600 मीटर बनी रही।
सुबह 9:05 बजे दिल्ली का सबस ज्यादा प्रदूषित इलाकों का AQI
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…