India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर धुआं-धुआं है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों का AQI बेहद खतरनाक लेवल पर है। लोगों को सीने और आंखों में जलन की भी शिकायत हो रही है। हवा दिन- प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। दिल्ली-NCR के अधिकतर हिस्से गैस चैंबर में तब्दील हैं। दिल्ली में हवा के स्तर में सुधार करने के लिए कई तरह के कामों को बैन किया गया है। सबसे बड़ा सवाल है। आखिरकार Delhi Air Pollution का जिम्मेदार कौन है? ये जानने के लिए इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है” सर्वे में लोगों से 5 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।
सवाल- क्या प्रदूषण की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए रहना मुश्किल हो गया है?
जवाब-
सवाल- क्या आप प्रदूषण की वजह से दिल्ली छोड़ने पर विचार कर रहे हैं?
जवाब-
सवाल- दिल्ली में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह आप किसे मानते हैं?
जवाब-
सवाल- क्या पराली जलाना पूरी तरह से बंद कर दिया जाना चाहिए?
जवाब-
सवाल- राजनेता या सरकार प्रदूषण खत्म करने को लेकर सख्त फैसला क्यों नहीं ले पातीं?
जवाब-
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें नीचे लिखे ई-मेल arushi.sri136@gmail.com पर भेजिए।
Also Read:
- Israel-Hamas war: अमेरिका कर रहा इजरायल की मदद, कर दी डॉलर की बारिश
- Israel-Hamas War Prediction: इजरायल-हमास में होगी भीषण युद्ध, 450 साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी
- Elvish Yadav: CM योगी से एल्विश की गुहार, मेरी छवि खराब करने की कोशिश