India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर धुआं-धुआं हो रहा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों का AQI बेहद खतरनाक लेवल पर है। अब गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।
बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG vinai saxena) ने शुक्रवार को शहर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) की गंभीर स्थिति के बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) के साथ बैठक की है। बैठक में धान की पराली जलाने पर रोक लगाने हेतु पड़ोसी राज्यों, खासकर पंजाब से अपील करने का निर्णय लिया गया। इसमें अंतरिम उपाय अपनाने का भी फैसला हुआ है। इसके साथ ही पर्यावरण विभाग की ओर से लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की हैं।
गोपाल राय ने अपने बयान में कहा कि ‘मैंने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की भी आग्रह किया, जिन्होंने सरकार की मंजूरी के बिना, स्मॉग टॉवर को बंद कर दिया और स्रोत विभाजन अध्ययन को कम कर दिया। बीजेपी केंद्र और पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सत्ता में है।’
इस वक्त देश की राजधानी धुआं, धूल और कोहरा की मार झेल रहा है। दीपावली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार यानि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स ने हद पार कर दी। सुबह चार बजे AQI 500 के पार पहुंच गया।
पिछले दो दिनों से दिल्ली- एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हुआ था। शुक्रवार को दिल्ली, फरीदाबाद व ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स 450 पहुंच गया। यहां हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई। यहां लोगों के सांस पर बात आ गई है।
नोएडा और गाजियाबाद में भी हवा की हालत गंभीर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 234 शहरों के एयर क्वालिटी रिपोर्ट को जारी किया है। जिसके अनुसार शुक्रवार को देश में ग्रेटर नोएडा और दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल रहा। सीपीसीबी ने बताया था कि शनिवार को एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार होगा लेकिन उसके अगले तीन दिनों तक हवा गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदूषण से खास राहत मिलने नहीं वाली है। इस कारण एक-दो दिनों में ग्रेप के चौथे चरण के प्रतिबंध भी लागू हो सकते हैं।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की सब कमेटी पूरे मामले की समीक्षा कर रहा है। आयोग की मानें तो ‘दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 368 रहा। एक समय दोपहर 12 बजे एयर इंडेक्स 475 पहुंच गया था। इसके बाद एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ। इस वजह से शाम पांच बजे एयर इंडेक्स 456 थो।’
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…