ADVERTISEMENT
होम / Top News / Delhi Airport: सऊदी जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी, IGI एयरपोर्ट के रनवे से लौटा वापस

Delhi Airport: सऊदी जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी, IGI एयरपोर्ट के रनवे से लौटा वापस

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 7, 2023, 11:31 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Airport: सऊदी जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी, IGI एयरपोर्ट के रनवे से लौटा वापस

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे से पहले कि जेद्दा जाने वाले सऊदी एयरलाइंस का विमान उड़ान भरने से पहले ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद विमान को वापस ला दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल , दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड) और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, तकनीकी खराबी के कारण विमान के सभी ऑक्सीजन मास्क बाहर आ गए। जिसके कारण विमान को वापस लौटना पड़ा। इस घटना के बारे में डायल ने कोई प्रतिक्रिया नही दी।

महिलाओं के लिए वैंडिंग मशीन की शुरुआत

आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर महिलाओं के लिए वैंडिंग मशीन की शुरुआत हुई है। वही एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल के अनुसार इस वैंडिंग मशीन में महिलाओं को उनके हाइजीन से जुड़े विभिन्न तरह के उत्पाद उपलब्ध होंगे।

इसको लेकर डायल के द्वारा बताया गया कि, एयरपोर्ट पर महिलाओं के लिए शुरू की गई यह अपनी तरह की पहली सुविधा है। वैंडिंग मशीनों को महिला शौचालयों के नजदीक लगाया गया है। अभी शुरुआत में एक दर्जन ऐसी मशीनें टर्मिनल 2 पर इंस्टाल की गई हैं। डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार के अनुसार आने वाले समय में इस तरह की सुविधा टर्मिनल एक व तीन पर भी उपलब्ध कराई जा सकती है।

ये भी पढ़े- Delhi Service Bill: दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल पारित होने के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का केजरीवाल पर तंज, कहा-…

Tags:

Delhi AirportDelhi IGI Airportdelhi newsnew-delhi-city-general

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT