Delhi Ashram Flyover: दिल्ली में पिछले दो महीनों से बंद आश्रम फ्लाईओवर (एक्सटेंशन) सोमवार (6 मार्च) से जनता के लिए खोल दिया गया है। ट्रैफिक और भीड़ से गुजककर दक्षिणी दिल्ली तक जाने वाले लोग अब बिना किसी दिक्कत के अपने लक्ष्य स्थान पर पहुंच जाएंगे।
खबर है कि फ्लाईओवर के खुलने से लाजपत नगर से नोएडा आने-जाने वाले यात्रियों को अधिक फायदा है। वहीं लाजपत नगर से सराय काले खां जाने वाले यात्री भी फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जिन्हें सराय काले खां से लाजपत नगर की ओर जाना है, उन्हें कुछ समय के लिए फ्लाईओवर के नीचे से ही जाना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि फ्लाईओवर पर अभी हाईटेंशन बिजली तारों का काम चल रहा है जिसकी वजह इस ओर का ट्रैफिक नहीं खोला गया है।
बता दें फ्लाईओवर पर काम अभी पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ है। फ्लाईओवर के बीच में और उसकी दोनों साइडों में बिजली के पोल्स लगने अभी बाकी हैं जिसका सामान रोड पर ही रखा हुआ है। यहीं नहीं नए और पुराने फ्लाईओवर को जहां से जोड़ा गया है, उस हिस्से में अभी डिवाइडर भी नहीं बने हैं। इसके अलावा फ्लाईओवर पर रोड सेफ्टी के लिहाज से जो रोड डायरेक्शन लगाए जाते हैं, वह भी अभी नहीं लगे हैं।
ये भी पढ़ें: पाक मंत्री का दावा, कहा- ‘जेल जाने से बचने के लिए पड़ोसी के घर में कूदे थे इमरान’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.