India News (इंडिया न्यूज), Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब कांड में गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। मनीष सिसोदिया अभी जेल से बाहर नहीं आएंगे। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामला से जुड़े सीबीआई केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है।
क्या था मामला
बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया इसी साल फरवरी में दिल्ली शराब घोटाले में अरेस्ट हुए थे। जिसके बाद वो लगातार जमानत की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है। पहले उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया। फिर उन्हें सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख करना पड़ा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पिछले महीने हुई सुनवाई के दौरान जमानत याचिकाओं पर सुनवाई को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। उस वक्त सिसोदिया ने अपनी पत्नी के बीमार होने का हवाला दिया था और अदालत से जमानत की अपील की था। बता दें कि यह केस सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां के अंडर में है। जिसकी जांच ये एजेंसियां कर रही हैं। जान लें कि सिसोदिया का नाम इस केस में आने के बाद लगातार बीजेपी ‘आप’ पर हमलावर है।
Also Read:-
- एफबीआई ने न्यू जर्सी में गायब हुई भारतीय छात्रा मयूशी भगत पर रखा इनाम, जानकारी देने वाले को मिलेगा इतना डॉलर
- ब्रिटेन में झील के पास मिला भारतीय छात्र का शव, बीते एक सप्ताह से था लापता