नई दिल्ली: दिल्ली की लाइफलाइन और जरूरत कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो ने एक सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है। आगमी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर ऑफिस टाइमिंग के वक्त लंबी-लंबी लाइने लगने के कम्यूटर्स के शिकायतों के बाद दिल्ली मेट्रो ने यह अपडेट जारी किया है।
क्या है सिक्योरिटी अपडेट?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर अपडेट की जानकारी दी है। डीएमआरसी ने ट्वीट किया “गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा और तलाशी के उपायों को देखते हुए अतिरिक्त समय की आवश्यकता हो सकती है। कृपया अपनी यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय दें। आपका सहयोग अपेक्षित है।”
Security Update
Additional time might be needed in view of enhanced security and frisking measures ahead of Republic Day. Please allow for some extra time in your commute.
Your cooperation is kindly solicited.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 17, 2023
क्या है मामला?
दरअसल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर ऑफिस टाइमिंग के समय लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है। ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि डीएमआरसी ने आगमी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से सिक्योरिटी चेकिंग को दोगुना कर दिया है। जहां पहले एक गार्ड चेकिंग करते थे वहां अब दो गार्ड तलाशी ले रहे हैं। दिल्ली देश की राजधानी है और 26 जनवरी देश का राष्ट्रीय उत्सव है। इस दिन दिल्ली में सुरक्षा काफी बढ़ाई जाती है ताकि देश और दिल्ली को कोई नुकसान ना पहुंचे। डबल लेयर सिक्योरिटी के चलते चेकिंग में ज्यादा समय लग रहा है और इसी के चलते दिल्ली वासियों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.