Delhi-NCR Rain Today: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। होली के बाद से लगभग हर दिन सुबह-शाम बादलों की गड़गड़ाहट सुुनने के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच दिल्ली-NCR में आज यानि 4 अप्रैल को भी सुबह बारिश हुई। बीते दिन यानि कल शाम भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली थी।

दिल्ली में आज का मौसम

IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज पूरे दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं कल यानि 5 अप्रैल को दिल्ली में बादल छाए रहने की उम्मीद है जो 6 अप्रैल से साफ हो जाएंगे।

इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल 

इस बारिश से किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज (4 अप्रैल) को दिल्ली-NCR, गन्नौर, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (यूपी) एवं आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना है। इसके अलावा किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, शिकोहाबाद, बुलंदशहर, अनूपशहर, नरौरा, जट्टरी, अलीगढ़, कासगंज, रोहतक, खुर्जा में भी अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

अगले दो दिन और होगी बारिश

यहीं नहीं पश्चिमी हिमालय पर आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने ऐसा मौसम दो दिन तक बने रहने की उम्मीद जताई है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती हैं।

पूर्वोत्तर भारत में भी बदला मौसम

वहीं, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि शेष पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है।

ये भी पढ़ें: भीषण भूकंप में 128 घंटों तक मलबे में दबा बच्चा सही सलामत निकलने के बाद, अब मां के साथ हुआ चमत्कार