ADVERTISEMENT
होम / Top News / दिल्ली पुलिस को चार आतंकियों की तलाश, गणतंत्र दिवस पर हमले का है प्लान

दिल्ली पुलिस को चार आतंकियों की तलाश, गणतंत्र दिवस पर हमले का है प्लान

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : January 17, 2023, 11:31 am IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस को चार आतंकियों की तलाश, गणतंत्र दिवस पर हमले का है प्लान

गिरफ्त्तार दो आतंकी. (Pic Credit: India Post English).

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Delhi police looking for a four terrorist who want to attack on republic day): 26 जनवरी से पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार आतंकियों से सम्बन्ध रहने वाले चार आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को तलाश है। इन आतंकियों को पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं ने ड्राप डेड मेथड का इस्तेमाल कर हथियार भेजे थे।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने “ड्रॉप डेड मेथेड” का इस्तेमाल किया। बॉर्डर पर बैठे इनके आकाओं ने सिग्नल ऐप पर निर्देश दिए और गूगल मैप के जरिये हथियार से भरे बैग की लोकेशन भेजी, जहां से आरोपियों ने हथियार उठाए।

नेटवर्क में कुल आठ लोग

स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक आतंकियो के इस नेटवर्क में करीब 8 लोग शामिल है। जिनमें से 4 अभी भी भारत में ही मौजूद है। 2 आतंकियों का इस्तेमाल हथियार मुहैया कराने और 2 का इस्तेमाल हथियारों को एक खास लोकेशन पर रखकर उसकी गूगल लोकेशन अपने आकाओं को भेजने के लिए किया गया।

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों से बरामद हथियार आतंकियों को उत्तराखंड की एक अनजान लोकेशन पर मिले थे। जिसे अभी वेरिफाइ किया जा रहा है।

हत्या कर भेजा वीडियो 

दिल्ली में पिछले दिनों भलस्वा डेयरी (Bhalswa Dairy) इलाके से गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकियों ने राजकुमार नाम के एक शख्स का सिर कलम कर दिया था और उसके शरीर के आठ टुकड़े कर नाले में फेंक दिया था।

आतंकियों ने इस जघन्य अपराध का वीडियो बनाया और उस वीडियो को पाकिस्तान (Pakistan) में अपने आकाओं को भेजा था। राजकुमार की हत्या इसलिए आतंकियों ने कर दी थी उसके हाथ पर त्रिशूल बना था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों को प्रभावशाली हिन्दुओं को मारने का काम सौंपा गया था।

Tags:

Delhi PoliceUttarakhand

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT