ADVERTISEMENT
होम / Top News / Delhi: अचानक से दिल्ली के करोल बाग पहुंचे राहुल गांधी, मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ तस्वीरें हुई वायरल

Delhi: अचानक से दिल्ली के करोल बाग पहुंचे राहुल गांधी, मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ तस्वीरें हुई वायरल

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : June 28, 2023, 1:42 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi: अचानक से दिल्ली के करोल बाग पहुंचे राहुल गांधी, मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ तस्वीरें हुई वायरल

Delhi

India News (इंडिया न्यूज़),दिल्ली,Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अचानक से करोल बाग के मोटरसाइकिल मैकेनिकों से मिलने पहुंच गए। जहां राहुल गांधी ने मैकेनिकों के साथ बाइक ठीक करना सिखा। जिसके बाद राहुल ने फेसबुक पर मैकेनिकों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि, उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं।

कांग्रेस पार्टी ने पोस्ट की तस्वीरें

वहीं राहुल गांधी के पोस्ट के बाद कांग्रेस पार्टी ने करोल बाग मार्केट पहुंचे राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि, यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है।

राहुल लोगों को कर रहे प्रभावित

बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से कई मामलों पर बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। वहीं कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद कुछ दिन पहले इसी तरह अचानक राहुल गांधी पुरानी दिल्ली इलाके में जा पहुंचे थे। राहुल लोगों से मिले थे और चाट-पकौड़ी खाई थी। भारत जोड़ों यात्रा के बाद भी राहुल जन-सामान्य से मिलकर उनके मन की बात जान रहे हैं।

Tags:

Delhi Hindi Samachardelhi newsDelhi News in HindiLatest Delhi news in hindiRahul Gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT