India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Service Bill: लोकसभा के बाद दिल्ली में ग्रुप A के अफ्सरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का बिल राज्यसभा में भी पारित हो चुका है। इस बिल के पारित होने के दौरान राज्यसभा ने 131 वोट NDA और अन्य संसदों की तरफ से और वहीं 102 वोट विपक्षी गठबंधन की औऱ से पड़े। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी ने संसद में कहा कि हमारे पास कानून पारित करने की शक्ति है। आपको लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी गई है, उनके अधिकार छीनने की नहीं। गौरतलब है कि हाल ही में इस बिल को लोकसभा में पारित किया गया था।
Amit Shah Ji in Parliament said that we have the power to pass laws. You have been given the power to work for the people, not take away their rights: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/eDUajy6KDm
— ANI (@ANI) August 7, 2023
दिल्ली सेवा विधेयक पर दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि “मैं जो भी करता हूं, दिल्ली की जनता उसका समर्थन करती है और उन्होंने मुझे चुनाव में जीत दिलाकर अपना समर्थन दिखाया है। बीजेपी सिर्फ हमारे अच्छे काम को रोकने की कोशिश कर रही है।” वे विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। वे मुझे काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार जनता उन्हें कोई सीट नहीं जीतने देगी।”
अमित शाह ने कहा कि हम इमरजेंसी लाने के लिए संविधान में बदलाव नहीं कर रहे हैं इस देश में पूर्व प्रधानमंत्री की सदस्यता बचाने के लिए हम यह बिल लेकर नहीं आए हैं इमरजेंसी के दौरान तीन अगर नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और अखबारों को अपना पेज खाली रखना पड़ा था।
अमित शाह ने कहा कि यह लोग डेमोक्रेसी की बात कर रहे हैं कांग्रेस को तो लोकतंत्र पर कुछ बोलने का भी कोई अधिकार नहीं है अमित शाह के इतना कहने के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हो गया जिस पर मलिकार्जुन खरगे ने उन्हें बीच में ही टोक दिया।
ये भी पढ़ें- Delhi Service Bill: राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 को किया गया पारित
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.