India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Route Advisory: प्रवर्तन निर्देशालय के द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद आम आदमी पार्टी के समर्थक काफी रोष में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन करने का एलान किया है। जिसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार (22 मार्च) को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। जिसमें दिल्ली की कई सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम होने की आशंका जताते हुए यात्रियों को जितना संभव हो सके उन इलाकों में जाने से से बचने की सलाह दी है।
यातायात पुलिस ने जारी की रुट एडवाइजरी
बता दें कि, आम आदमी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को शुक्रवार को डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, विकास मार्ग, मिंटो रोड और बहादुर शाह जफर मार्ग से बचने की सलाह दी। इन क्षेत्रों में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के कारण, डीडीयू मार्ग बंद है और अन्य क्षेत्रों में यातायात असामान्य रूप से भारी होने की उम्मीद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की।
Arvind Kejriwal Arrested: AAP संयोजक की जान को ED की कस्टडी में खतरा! Aatishi ने लगाया बड़ा आरोप
आप ने किया देशव्यापी प्रदर्शन का एलान
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने उसके मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री के गिरफ़्तारी के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसके अलावा आप नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली पहुंचेंगे। बता दें कि, देश में केजरीवाल के गिरफ़्तारी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के साथ-साथ देश की सभी विपक्षी पार्टियों ने आप संयोजक के गिरफ़्तारी को असवैंधानिक करार दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी को सही ठहराया है।