होम / Top News / Delhi Weather: दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने दिल्ली समेत इन राज्यों में जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

Delhi Weather: दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने दिल्ली समेत इन राज्यों में जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : June 23, 2023, 4:12 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Weather: दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने दिल्ली समेत इन राज्यों में जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

Delhi Weather

India News ( इंडिया न्यूज़ ),Delhi Weather: चक्रवात बिपरजॉय की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला और हल्की बारिश हुई। हालांकि, अभी उमस लोगों को काफी परेशान किए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मानसून को लेकर स्थितियां अनुकूल बनी हुई है लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि मानसून कब दस्तक देगा। विभाग ने वीकेंड के लिए हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली-एनसीआर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट होगी। मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, पंजाब के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे 24 जून की रात से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में बारिश का दौर शुरु होगा। 25 व 26 जून को भी बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंग। इसके बाद उन्होंने कहा कि, जून का कोटा वीकेंड में होने वाली बारिश पूरा कर सकती है। वहीं, अभी पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए मानसून की बारिश के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही है। ऐसे में उम्मीद है कि दिल्ली-एनसीआर में भी मानसून जल्दी दस्तक दे देगा। दिल्ली के मानक केंद्र सफदरजंग में एक जून से अब तक 22.7 मिमी बारिश हुई है।

ये भी जानिए

बता दें कि, दिल्ली में बृहस्पतिवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। इस कारण से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी का स्तर 92 से 54 फीसदी तक रहा। दिल्ली में सुबह 8:30 बजे तक 02.4 मिमी बारिश हुई। आयानगर में 5.9, मिमी, रिज में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं रविवार से फिर से तापमान में गिरावट दर्ज होनी शुरु होगी। 25 जून को तापमान 36 व 26 जून को 34 डिग्री रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़े

Tags:

Delhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in Hindidelhi NCR Raindelhi newsdelhi news todayDelhi RainLatest Delhi NCR News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT