(इंडिया न्यूज़, Delhi’s air has become very bad, Noida AQI 354, entire NCR is in bad condition): राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से वायु की गुणवत्ता बेहद खराब रही है। लगातार पांचवे दिन भी वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI ) आज भी बहुत खराब श्रेणी (329) में है।
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम साढ़े छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आनंद विहार में (428) और अशोक विहार में (405) यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली के वजीरपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। एनसीआर के शहरों- गाजियाबाद (373), नोएडा (354), ग्रेटर नोएडा (368), गुरुग्राम (362) और फरीदाबाद (315) में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.