Dengue in Delhi
Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हर हफ्ते इस संख्या में काफी उछाल देखने को मिल रही है। सोमवार को MCD ने मच्छर जनित बीमारियों से संबंधित रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के कुल मामले बढ़कर करीब 295 तक पहुंच चुके हैं। वहीं अगर पिछले 3 हफ्तों की बात की जाए तो 21 से 27 अगस्त के बीच 26 मामले, 28 अगस्त और 3 सितम्बर के बीच 39 केस और 4 से 10 सितंबर के बीच 51 डेंगू के नए मामले सामने आए थे। पिछले हफ्ते के यह मामले इस साल किसी हफ्ते में दर्ज सर्वाधिक केस हैं। वहीं अगर मलेरिया की बात करें तो पिछले हफ्ते मलेरिया के 14 नए मामले दर्ज किए गए थे।
आपको बता दें कि दिल्ली में हर साल जुलाई से ही मच्छर जनित बीमारियां तेजी से बढ़ती हुई दिखाई देती हैं। इस मौसम में खासतौर पर डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ते हैं। इस साल निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने दिल्ली के मौसम को मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल बताया है। इस साल जुलाई में डेंगू के कुल 26 नए मरीज सामने आए थे, वहीं अगस्त में यह मामले बढ़कर 75 हो गए और सिर्फ 10 सितम्बर तक 51 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा डेंगू के मामले इस महीने करीब 100 के पार जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी दे दें कि 2018 में इस तारीख तक डेंगू के कुल मरीज 243, साल 2019 में 171 मरीज, साल 2020 में डेंगू के 131, 2021 में 158 मामले और इस साल डेंगू के 295 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में पिछले साल डेंगू ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया था। साल 2021 में 9613 लोगों को डेंगू हो गया और 23 लोगों को इससे अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
अगर इस साल डेंगू से मिली राहत की बात करें तो डेंगू से अभी तक किसी की भी मौत नहीं हुई है, मगर इस साल डेंगू के मामले पिछले साल से अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही एमसीडी के अधिकारियों ने इसे लेकर कहा है कि डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए फॉगिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने पिछले एक हफ्ते के अंदर करीब 40701 घरों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव कर दिया है।
Also Read: मुकुल रोहतगी नियुक्त किए गए अगले अटॉर्नी जनरल, इस दिन शुरू करेंगे अपना दूसरा कार्यकाल
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…