संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रही एयरलाइन कंपनी SpiceJet के लिए अच्छी खबर है। ज्ञात हो, एविएशन रेगुलेटर नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी ड्ग्स ने स्पाइजेट पर लगी पाबंदी हटा ली है। 3 महीने का प्रतिबंध पूरा होने के बाद कंपनी 30 अक्टूबर से अपनी 50 फीसदी से अधिक उड़ानों का संचालन कर पाएगी।
आपको बता दें, उड़ान के दौरान कई तरह की तकनीकी खामियों की वजह से स्पाइसजेट पर डीजीसीए ने बीते 27 जुलाई को अनेकों तरह की पाबंदियां लगा दी थीं। इनमें स्पाइसजेट को 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन करने का निर्देश भी शामिल है। बाद में इस पाबंदी की समयसीमा को 29 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। यह विमानों के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम की अंतिम तारीख है जिसके बाद शीतकालीन कार्यक्रम शुरू होगा।
DGCA lifts restrictions, SpiceJet to operate with full capacity from October 30: DGCA (Directorate General of Civil Aviation) pic.twitter.com/41fQarV4mQ
— ANI (@ANI) October 21, 2022
आपको बता दें, शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम 30 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसी स्थिति में स्पाइसजेट को इन बंदिशों से निजात मिलने का समय करीब आ गया है और विमान कंपनी ने 30 अक्टूबर से हर हफ्ते 3,193 उड़ानों के संचालन करने की घोषणा कर दी है। जानकारी हो यह संख्या पिछले साल के शीतकालीन कार्यक्रम में स्पाइसजेट की तरफ से संचालित हुई उड़ानों से 6.6 फीसदी अधिक होगी।
विमान कंपनी को DGCA की तरफ से स्पाइसजेट को 50 फीसदी से अधिक उड़ानों का संचालन करने की 30 अक्टूबर से अनुमति दे दी गई है।डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार से शनिवार को कहा कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान इस एयरलाइन को 50 फीसदी उड़ानों के ही संचालन की मंजूरी दी गई थी।हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस बार स्पाइसजेट की तरफ से संचालित होने वाली उड़ानों में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। कुमार ने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि चीजें नियंत्रण में ही बनी रहे।’
ज्ञात हो, स्पाइसजेट पिछले कई महीनों से लगातार उड़ानों के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों के कारण चर्चा में रही है। अभी हाल में ही 12 अक्टूबर को गोवा से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को आपात स्थिति में हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा था। विमान के केबिन में धुआं होने के बाद विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। जिसके बाद डीजीसीए ने इस विमान के इंजन एवं अन्य हिस्सों की पड़ताल करने का निर्देश दिया था।
आपको बता दें, शीतकालीन कार्यक्रम का सवाल है तो इस बार डीजीसीए ने देश भर के 105 एयरपोर्ट से हर सप्ताह कुल 21,941 उड़ानों के संचालन की मंजूरी विमानन कंपनियों को दी है। यह संख्या एक साल पहले के 22,287 उड़ानों की तुलना में 1.55 फीसदी कम है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.