संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने साहू के 2022 ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जहां उन्होंने कहा कि वह नोटबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को देखकर “व्यथित” थे।
साहू के ट्वीट में कहा गया, “मुझे समझ नहीं आता कि लोग इतना काला धन कैसे जमा कर लेते हैं। केवल कांग्रेस पार्टी ही भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर सकती है।” साहू पर तंज कसते हुए मालवीय ने लिखा, ‘धीरज प्रसाद साहू का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत खराब है।’
यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब आयकर विभाग ने तीन राज्यों में समन्वित छापेमारी की है। अधिकारियों ने साहू से जुड़ी संपत्तियों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की।
Dhiraj Prasad Sahu has a dark sense of humour. 😂#CorruptionKiDukan pic.twitter.com/2esDCyip1O
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 10, 2023
शहजाद पूनावाला ने धीरज साहू का पुराना पोस्ट शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”ओह, अब समझ आ रहा है कि धीरज साहू और कांग्रेस नोटबंदी का इतना विरोध क्यों कर रहे थे.” आगे पोस्ट में कहा, “भ्रष्टाचार की दुकान में बेईमानी का सामान.”
उन्होंने कांग्रेस को नोटबंदी के फैसले की आलोचना करने पर भी निशाने पर लेते हुए कहा- ”अब हम अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस और साहू नोट बंदी का विरोध क्यों कर रहे थे.” उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए यह भी लिखा कि अगर एक सांसद के पास 500 करोड़ रुपये हैं तो 52 सांसदों के पास कितने हैं?
अपनी पोस्ट के आखिर में पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस = घोटाले की गारंटी”
ओह अब समझ आ रहा है कि धीरज साहू और कांग्रेस नोटबंदी का इतना विरोध क्यों कर रहे थे |
Corruption Ki Dukan me Beimani Ka Saaman
Now we can guess why Congress & Sahu were opposing note bandi !
1 MP = ₹500cr
52 MPs = ?????Congress = Ghotale ki guarantee pic.twitter.com/FD86kyZs2H
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 10, 2023
नकदी बरामदगी का पिछला उच्चतम रिकॉर्ड कानपुर के एक व्यवसायी के नाम था। साल 2019 में 257 करोड़ की नकदी बरामद की गई थी। इसके बाद 2018 में विभाग ने तमिलनाडु में 163 करोड़ रुपये बरामद किए थें। अब रांची और अन्य स्थानों पर धीरज साहू से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सांसद के घर से क्या बरामद हुआ।
इस बीच भाजपा ने इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि “राहुल गांधी के करीबी दोस्त और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कार्यालयों से, आईटी द्वारा लगभग ₹200 करोड़ जब्त किए गए… मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं, आपने सोशल मीडिया पर इस बारे में कुछ भी पोस्ट क्यों नहीं किया? आपने ऐसा क्यों नहीं किया? इस बारे में कुछ बोला? क्योंकि कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार का समर्थन करती है।” वहीं झारखंड कांग्रेस प्रमुख अविनाश पांडे ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ” वह कांग्रेस सांसद हैं, इसलिए उन्हें इस बारे में आधिकारिक बयान देना चाहिए कि इतनी बड़ी रकम उनके पास कैसे आई।”
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.