इंडिया न्यूज़ (Kisi Ka Bhai Kisi Jaan): किसी का भाई किसी की जान की प्रमोशन जोरों शोरों से चल रही है। इसी दौरान सलमान खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनका चेहरा काफी ढीला नजर आ रहा है। उसको देखकर इंटरनेट पर सवालों की बारिश शुरू हो गई है। यहां तक कि कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान को पैरालिसिस की बीमारी हो गई है। बता दें कि सलमान खान कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे जिस दौरान यह वीडियो वायरल हुआ।
सलमान की फिल्म की पूरी टीम थी मौजूद
वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि सलमान के साथ किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम मौजूद थी। जिसमें पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर मौजूद थे। इस वीडियो में देखा गया की सलमान के अलावा उनकी पूरी स्टारकास्ट शोफें पर बैठी हुई थी लेकिन सलमान पूरे शो के दौरान खड़े रहे। वह इस वीडियो में कपिल शर्मा और स्टार कास्ट की मस्ती के अलावा लोगों ने सलमान के चेहरे पर भी ध्यान दिया। जो कुछ ढीला नजर आ रहा था।
21 अप्रैल को फिल्म होगी रिलीज
बता दे कि किसी का भाई किसी की जान फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। वही वेंकटेश और जगपति बाबू भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई तमिल भाषा की सुपरहिट फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है। पहले ओरिजिनल फिल्म में अजीत ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म में सलमान यह भूमिका निभाने वाले हैं। वही बता दे कि 21 अप्रैल को ईद के मौके पर फिल्म को सभी सिनमा घरों में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़े: जैकलिन और हिना खान में से किसने लगाई रेड ड्रेस में आग, फैंस ने किया टीवी और बॉलीवुड का कंपैरिजन