ADVERTISEMENT
होम / Top News / 'दीदी' ने अचानक बढ़ाई 'दादा' की सुरक्षा, अब 'Y' की जगह मिलेगी 'Z' श्रेणी की सिक्योरिटी

'दीदी' ने अचानक बढ़ाई 'दादा' की सुरक्षा, अब 'Y' की जगह मिलेगी 'Z' श्रेणी की सिक्योरिटी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 17, 2023, 4:10 pm IST
ADVERTISEMENT
'दीदी' ने अचानक बढ़ाई 'दादा' की सुरक्षा, अब 'Y' की जगह मिलेगी 'Z' श्रेणी की सिक्योरिटी

dada-didi

India news (इंडिया न्यूज़ ) : saurabh Ganguli : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की सुरक्षा अचानक बढ़ाने का ऐलान ममता सरकार ने किया है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम के सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी में करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी एक सीनियर ऑफिशर ने दी है।

सौरभ गांगुली को मिलेगी ‘Z’ श्रेणी की सिक्योरिटी

मालूम हो, इससे पहले गांगुली को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी और इसकी अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ममता सरकार ने लिया। अधिकारीयों की माने तो, “गांगुली को दी गई सुरक्षा की अवधि खत्म हो गई थी, इसलिए प्रोटोकॉल के अनुसार एक समीक्षा की गई और इसे बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी में करने का फैसला किया गया।” बता दें, अधिकारी ने कहा कि नई सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार अब 8 से 10 पुलिसकर्मी पूर्व क्रिकेटर की सुरक्षा में रहेंगे।

फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं गांगुली

बता दें, इन दिनों सौरव गांगुली आईपीएल में व्यस्त हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम से जुड़े हुए हैं। गांगुली दिल्ली के लिए डायरेक्‍टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में हैं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक,मंगलवार को राज्य सचिवालय के प्रतिनिधि गांगुली के बेहला कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार और स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद अधिकारी ने कहा, “गांगुली फिलहाल अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ यात्रा कर रहे हैं और 21 मई को कोलकाता लौटेंगे। उसी दिन से उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।”

also read : http://Land For Jobs Scam मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने पूरे परिवार से मांगा संपत्ति का ब्योरा

Tags:

Delhi CapitalsIndian Premier LeagueIPL 2023Mamta banerjeeSourav Gangulysourav ganguly newsWest Bengal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT