होम / Health News:गर्मियों में हो सकती है गंदे पानी से बड़ी बीमारी ऐसे कर सकते अपने पानी को साफ

Health News:गर्मियों में हो सकती है गंदे पानी से बड़ी बीमारी ऐसे कर सकते अपने पानी को साफ

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 21, 2023, 3:27 am IST

India News (इंडिया न्यूज़) Dirty water can cause major diseases in summer:गर्मी आते ही लोगों में तरह-तरह की बीमारियां भी शुरू होने लगती है। जिसकी मुख्य वजह सही और शुद्ध पानी न होना। जिसमें कीटाणु भी मौजूद होते हैं, जो आसानी से हटते नहीं और शरीर को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। अपने घरों में अक्सर लोग पानी को शुद्ध और साफ रखने के लिए कई तरह तरह के फिल्टरों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोगों के पास फिल्टर इस्तेमाल नही होता तो, ऐसे में लोग पानी को साफ रखने के लिए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) के द्वारा कुछ तरीकों से आप अपने पानी को साफ रख सकते हैं। जो आपके पानी को पीने लायक बना देता है।

उबले हुए पानी के इस्तेमाल करें

अक्सर आपने सुना होगा और कभी-कभी डॉक्टर भी उबले हुए पानी का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं अगर जो लोग ठंडा पानी पीना चाहते हैं उबले हुए पानी को ठंडा करके पी सकते हैं और उबले हुए पानी के प्लास्टिक के बोतल में ना रखें।

पोर्टेबल फिल्टर

अगर आपके पास आर ओ नहीं है तो आप पोर्टेबल फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीरियस कैंसर पोर्टेबल फिल्टर हमेशा पोर साइज छोटा वाला ही खरीदना चाहिए इससे पैरासाइट को हटाने में मदद मिलती है।

सोलर डिसइंफेक्टेंट

धूप की मदद से भी आप अपने पानी को साफ कर सकते हैं इसके लिए आप अपने पानी को कुछ देर तक धूप में छोड़ दें जिससे पानी के अंदर मौजूद कीटाणुओं का सफाया हो जाता है और पानी पीने लायक हो जाता है।

ये भी पढ़े:- अगर आपको भी पेट संबंधित बार-बार ये समस्या आ रही है तो, हो जाइए सावधान, हो सकता है अल्सर का खतरा,जानिए इसके लक्षणों के बारे में

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.