ADVERTISEMENT
होम / Top News / 'दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव' जवानों के संग दिवाली उत्सव पर मोदी ने पकिस्तान पर किया सीधा प्रहार

'दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव' जवानों के संग दिवाली उत्सव पर मोदी ने पकिस्तान पर किया सीधा प्रहार

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 24, 2022, 1:37 pm IST
ADVERTISEMENT
'दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव' जवानों के संग दिवाली उत्सव पर मोदी ने पकिस्तान पर किया सीधा प्रहार

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं वो अपनी दिवाली जवानों के साथ ही सेलिब्रेट करते हैं। इस बार भी दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी कारगिल पहुंचे, जहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की। सैनिकों से मुलाकात के बाद कारगिल से सम्बोधन में PM मोदी ने कहा कि दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव है। इस दौरान पीएम ने पाकिस्तान से साथ हुए युद्ध का भी जिक्र किया।

आज देशभर में आज दिवाली की धूम है। प्रधानमंत्री मोदी दिवाली पर सरहदों की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ दीवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंचे हैं। आपको बता दें, प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार 9 वां मौका है जब अपनी दिवाली PM सैनिकों के साथ मना रहे हैं। ज्ञात हो, हर साल मोदी ने देश की अलग-अलग सीमाओं पर जाकर सैनिकों के साथ दिवाली मानते आए हैं। इस बार पीएम कारगिल में सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे हैं, जहां से उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरे लिए तो सालों से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच आकर बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है। मेरा सौभाग्य है मुझे सालों से दिवाली आपके बीच मनाने को मिल रहा है।” साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सीमा पर कवच बनकर खड़े हुए हैं तो देश के अंदर देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है। आपकी बदौलत ही आतंकवाद, नक्सलवाद सहित आदि की जड़े जो बीते सालों में पनपी थी उसे जड़ से उखाड़ने का सफल प्रयास किया जा रहा है।

पीएम ने कहा भारत ने हमेशा युद्ध को अपना अंतिम विकल्प माना

सियाचिन में जवानों के सम्बोधन में पीएम ने कहा कि हमने युद्ध को कभी प्रथम विकल्प नहीं माना। हमने युद्ध को हमेशा अंतिम विकल्प माना है। हमने युद्ध को अंत तक टालने की कोशिश की है। हम युद्ध के खिलाफ हैं लेकिन सामर्थ्य के बिना शांति संभाव नहीं। अगर कोई हमारी तरफ नजर उठाकर देखेगा तो हमारी तीन सेनाएं दुश्मनों को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक देश तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों के अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है। PM मोदी ने आगे कहा कि मैं अपने तीनों सेनाओं की प्रशंसा करता हूं जिन्होंने तय किया है कि 400 से अधिक रक्षा सामान अब विदेशों से नहीं खरीदे जाएंगे बल्कि भारत में ही बनाए जाएंगे।

पाकिस्तान के साथ युद्ध का जिक्र किया

PM मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी ऐसी लड़ाई नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो।पीएम ने कहा दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव है। यही कारगिल ने भी किया था। कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था, जिस मौके पर देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके वजह से देशवासी देश में चैन से रहते हैं, ये 140 करोड़ भारतीयों के लिए खुशी की बात है।

पीएम ने कहा दुनियाभर में बढ़ा भारत का सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के दौरान हमने देखा कि कैसे हमारा राष्ट्रीय ध्वज वहां फंसे हमारे नागरिकों के लिए एक ढाल बन गया। ये साबित करता है कि दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भारत अपने आंतरिक और बाहरी दुश्मनों के खिलाफ सफलता के साथ मोर्चा ले रहा है।

Tags:

Air ForceArmyindian navyKARGILNarendra ModiPM

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT