ADVERTISEMENT
होम / Top News / DMRC Republic Day Notice: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले यात्री फ्री में कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में सफर, डीएमआरसी जारी करेगा कूपन   

DMRC Republic Day Notice: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले यात्री फ्री में कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में सफर, डीएमआरसी जारी करेगा कूपन   

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : January 23, 2023, 9:37 pm IST
ADVERTISEMENT
DMRC Republic Day Notice: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले यात्री फ्री में कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में सफर, डीएमआरसी जारी करेगा कूपन   

Commuters can collect this coupon at no cost from their nearest metro station by showing valid ID card.

नई दिल्ली (DMRC will issue coupons only to those people who have e-invitation card/e-ticket for Republic Day celebrations) : यह कूपन 26 जनवरी, 2023 को सुबह 04:30 बजे से 08:00 बजे के बीच ही यात्रा के लिए जारी कि जाएगी।

भारत में 74वें गणतंत्र दिवस में अब सिर्फ तीन दिनों का समय बचा है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की सारी तैयारीयां लगभग हो चुकी हैं और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों को टिकट (कूपन) जारी किए जाएंगे, जो उन्हें मुफ्त की यात्रा करने की अनुमति देगा।

कैसे मिलेगा कूपन ?

डीएमआरसी सिर्फ उन लोगों को कूपन जारी करेगी जिन्हें गणतंत्र दिवस समारोह का ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट होगा। यात्री इस कूपन को अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से वैध आईडी कार्ड को दिखाकर बिना किसी मूल्य के ले सकते हैं। इस कूपन को लेने के बाद यात्री सिर्फ केंद्रीय सचिवालय/उद्योग भवन/मंडी हाउस मेट्रो से निकलकर गणतंत्र दिवस स्थल पर पहुंच सकते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद, ये ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट धारक फिर से केवल केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से प्रवेश कर सकते हैं और वहीं टिकट (कूपन) दिखाकर दिल्ली मेट्रो के प्रारंभिक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल सकते हैं।

कितनी देर हैं कूपन की वैधता ?

डीएमआरसी ये टिकट (कूपन) 26 जनवरी, 2023 को सुबह 04:30 बजे से 08:00 बजे के बीच ही यात्रा के लिए जारी करेगी। हालाँकि, इन टिकटों (कूपन) के माध्यम से बाहर निकलने की अनुमति 26 जनवरी, 2023 को दोपहर 02:00 बजे तक होगी।

भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था

डीएमआरसी ने अपने ट्वीट में गणतंत्र दिवस के दिन अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त ग्राहक सुविधा एजेंट/कर्मचारी तैनात करेगा। ग्राहकों की सुविधा के लिए पहले की तरह पार्किंग की सुविधा खुली रहेगी।

Tags:

dmrcmetro stationnewsRepublic DayRepublic Day Paradetop news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT