ADVERTISEMENT
होम / Top News / 'रील' फिर 'रियल लाईफ' पर भारी, दिल्ली में दो दोस्तों की मौत

'रील' फिर 'रियल लाईफ' पर भारी, दिल्ली में दो दोस्तों की मौत

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : February 24, 2023, 12:31 pm IST
ADVERTISEMENT
'रील' फिर 'रियल लाईफ' पर भारी, दिल्ली में दो दोस्तों की मौत

delhi reel accident

दिल्ली (Reel Accident): रील बनाने का शौक देश के युवाओं को भारी पड़ रहा है। कई भार देखा गया है कि देश के युवा रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा देते है। ताजा मामला दिल्ली से आया है। रील बनाने का शौक दो दोस्तों की जान पर भारी पड़ गया। दोनों रील बना रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। दिल्ली के कांती नगर इलाके के फ्लाईओवर पास दो दोस्त रील बना रहे थे तभी हादसा और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 23 साल के वंश शर्मा और 20 साल के मोनू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों कांति नगर एक्सटेंशन के रहने वाले थे। 22 फ़रवरी को शाहदरा पुलिस स्टेशन पर शाम पौने पांच बजे हादसे की सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मामले की जांच जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक से मोबाइल मिला है। दोनों मोबाइल से अक्सर शार्ट फिल्म बनाया करते थे। 22 फरवरी की शाम को भी दोनों रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने के लिए पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लगातार रेलवे ट्रैक से इस तरह की रील बनाने की खबरें आती रहती थी। पिछले कुछ दिनों से लगातार मुंबई लोकल से भी इस तरह की रील बनाने की घटना सामने आ रहीं है। पुलिस और सुरक्षा एजंसियां लगातार ऐसा नहीं करने की सलाह देते रहते है।

Tags:

delhi newsDelhi PoliceIndia newsINKhabarKartik sharma india newsnews x

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT