ADVERTISEMENT
होम / Top News / '2024 में ही काम कर दो 2025 की जरूरत नहीं पड़ेगी' ; पश्चिम बंगाल के वीरभूम में गरजे अमित शाह

'2024 में ही काम कर दो 2025 की जरूरत नहीं पड़ेगी' ; पश्चिम बंगाल के वीरभूम में गरजे अमित शाह

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 14, 2023, 5:00 pm IST
ADVERTISEMENT
'2024 में ही काम कर दो 2025 की जरूरत नहीं पड़ेगी' ; पश्चिम बंगाल के वीरभूम में गरजे अमित शाह

Amit Shah in karnataka

इंडिया न्यूज़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता के वीरभूम जिले में एक भाजपा की रैली को सम्बोधित किया। यहाँ उन्होंने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को अपराधी बताते हुए उन पर जमकर हमला बोला। शाह ने बीरभूम जिले के सिउड़ी में पश्चिम बंगाल की जनता को ‘दीदी-भतीजा’ के आतंक से छुटकारा दिलाने की अपनी योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, इसके लिए जनता को साल 2025 (पश्चिम बंगाल विधानसभा) का इंतजार करने की जरूरत नहीं है बल्कि ये काम 2024 में ही हो जाएगा। बस जनता को बंगाल में भाजपा को 35 सीट पर जीत दिलानी होगी।

बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि

कोलकाता में वीरभूम में शाह ने ममता बनर्जी की सरकार की नाकामियों को एक-एक कर गिनवाया। साथ ही केंद्र में भाजपा की सरकार की उलब्धियां भी बताईं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों की पार्टी बताया। आगे शाह ने राज्य की TMC सरकार पर बेरोजगार युवकों को ठगने का आरोप भी लगाया। मालूम हो, रैली से पहले अमित शाह बीरभूम में बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि भी दी।

बंगाल को आतंक से मुक्त करने की एकमात्र राह भाजपा

बंगाल में बढ़ते अपराध की घटनांओं पर शाह ने कहा कि बंगाल को आतंक से मुक्त कराने की इकलौती राह भाजपा ही है। बंगाल में घुसपैठ रोकने का इकलौता उपाय भाजपा ही है। इस सबके लिए 2025 के चुनाव का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। हमें 2024 में 35 सीट जिता दीजिए, ममता बनर्जी की सरकार 2025 से पहले ही ढह जाएगी। उन्होंने कहा, आप लोकसभा चुनाव में हमें 35 सीटें जिताकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाइए। इसके बाद रामनवमी जुलूस पर हमला करने वालों को हम देखेंगे।

Tags:

Amit shahBjp vs tmcMamta banerjeetrinmool congressWest Bengal Newsममता बनर्जी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT