इंडिया न्यूज: आप हमेशा कोई बात भुलाना चाहते हैं, लेकिन फिर भी वह बात आपके दिमाग के पीछे पड़ जाती है। आप अक्सर लोगों को यह डायलॉग कहते हुए सुने होंगे, कि ‘मैं तुम्हें माफ तो कर सकता हूं लेकिन भुला नहीं सकता’ ठीक ऐसा ही होता है। यह सिर्फ कोई एक बात तक सीमित नही रहता बल्कि कई बार कोई गाना भी आप सुनते है और वह आपके दिमाग में जाकर बस जाती है।
गाना आपके दिमाग में हमेशा चलता रहता है, जिससे आप उस गाने को हमेशा गुनगुनाते रहते हैं। ऐसा भी नहीं कि कोई गाना पूरा का पूरा याद हो बल्कि गाने की कुछ लाइन जो दिमाग में बैठ जाती है। चाहे वह आपको पसंद हो या ना हो ये फर्क नही पड़ता। आखिर ऐसा क्यों होता है क्या आपने कभी ऐसा सोचा है। तो आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह के बारें में।
- रिसर्च में क्या कहा गया?
- क्या ‘ईयर वॉर्म’ से दिमाग नहीं कर पाता आराम
रिसर्च में क्या कहा गया?
जर्मन न्यूज़ वेबसाइट डीडब्ल्यू में छपी खबर के द्वारा, ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ आर्ट एंड मीडिया में पढ़ाने वाली प्रोफेसर जिसका नाम एमरी शूबर्ट है। इन्होंने इसको लेकर अपने शोध में पाया कि कई बार गाने में कुछ लाइन रिपीट होती है। गाने की जो लाइन या फिर धुन हमारे दिमाग में लगातार रिपीट होता रहता है उसे ‘ईयर वॉर्म’ कहा जाता है। उन्होंने आगे बताया कि ‘ईयर वॉर्म’ का संगीत से कोई ज्यादा खास लेना-देना नहीं होता, गाने के कोई भी शब्द हो सकते हैं जो किसी के दिमाग में लगातार चलते रहते हैं।
क्या ‘ईयर वॉर्म’ से दिमाग नहीं कर पाता आराम
जब भी आपके दिमाग में कोई गाने की लाइन या उसका कोई धुन दिमाग में चल रहे होते हैं, तो आप उससे काफी खुश होते हैं और अच्छा भी लगता है जिससे आप गुनगुनाते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी इससे लोग काफी परेशान भी हो जाते हैं। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि, इसकी वजह से उनका दिमाग आराम नहीं कर पाता और जल्दी नींद नहीं आती।
यह भी पढ़ें: ‘हमारे कपड़े गंदे नहीं हैं आपकी सोच गंदी है’, महुआ मोइत्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना