होम / Top News / Donald Trump: मैनहट्टन कोर्ट में ट्रंप की सुनवाई खत्म, पॉर्न स्टार केस में बोले- 'Not Guilty’,

Donald Trump: मैनहट्टन कोर्ट में ट्रंप की सुनवाई खत्म, पॉर्न स्टार केस में बोले- 'Not Guilty’,

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 5, 2023, 7:13 am IST
ADVERTISEMENT
Donald Trump: मैनहट्टन कोर्ट में ट्रंप की सुनवाई खत्म, पॉर्न स्टार केस में बोले- 'Not Guilty’,

Donald Trump

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पॉर्न फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट पेमेंट देने के मामले में मैनहट्टन कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने ट्रंप पर 1 लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगाते हुए कहा कि अगले साल जनवरी से उनका ट्रायल शुरू किया जा सकता है।

ट्रंप ने कोर्ट में खुद को बताया बेकसूर

वहीं भारतीय समयानुसार रात करीब 1 बजे तक के दौरान ट्रंप ने खुद को बेकसूर बताया। उन्होंने पैसे की हेराफेरी के 34 मामलों में खुद को Not Guilty करार दिया है। हालांकि फिलहाल उनको रिहा कर दिया गया है। बता दें पुलिस ने ट्रंप को मैनहट्टन कोर्ट परिसर में पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया था।

2024 में शुरू होगा ट्रंप का ट्रायल 

कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने राज को छिपाने के लिए स्टार को अवैध तरीके से $130,000 की सीक्रेट पेमेंट की थी। उन्होंने कहा था पोर्न स्टार से संबंध होने की जानकारी सामने आने से उनके राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी अभियान पर असर पड़ता, इसलिए ये भुगतान किया गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज ने कहा कि ट्रंप का ट्रायल जनवरी 2024 में शुरू हो सकता है। वहीं इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 4 दिसंबर तय की है।

जानें मामले से जुड़ी पूरी जानकारी   

  1. पॉर्न फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने 2006 में दावा किया था कि उन्होंने नेवादा में लेक टाहो में सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में डोलाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी।
  2. इसके बाद 2007 में ट्रंप ने उनसे एक कार्यक्रम में शामिल होने पर चर्चा करने के लिए लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्स होटल में आकर मिलने को कहा था।
  3. साल 2011 में स्टार ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ट्रंप के साथ उनके संबंधों को लेकर खुलासा किया। इसके बाद 2016 के जुलाई महीने में राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा करने के एक साल बाद ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन हासिल किया।
  4. इसी साल यानि 2016 के अक्टूबर में ट्रंप के वकील माइकल कोहेन पर पूर्व राष्ट्रपति के संबंधों पर चुप रहने के लिए डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान करने का आरोप लगा था।
  5. वहीं साल 2016 के नवंबर में ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।
  6. इसके बाद जनवरी 2018 में सटॉर्मी ने भुगतान को लेकर बड़ा खुलासा किया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और माइकल कोहेन ने भुगतान की बात से इनकार कर दिया था।
  7. वहीं एक महीने बाद ही फरवरी में कोहेन ने भी डेनियल्स को भुगतान करने की बात को कबूल कर लिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप की कंपनी के कहने पर ऐसा नहीं किया गया।
  8. इसके बाद अप्रैल 2018 में ट्रंप की डेनियल्स के साथ संबंध और पैसे देकर चुप कराने की बात सार्वजनिक हो गई।
  9. जुलाई 2018 में वकील रुडी गुइलानी ने कहा कि डेनियल्स को भुगतान करना चुनाव प्रचार अभियान का वित्तीय उल्लंघन नहीं था। हालांकि अगस्त 2018 में माइकल कोहेन ने मैनहैटन कोर्ट में दोष स्वीकार कर लिया।
  10. वहीं एक साल बाद अगस्त 2019 में मैनहैन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस वैंस ने पैसों के रिकॉर्ड के लिए ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन को समन भेजा।
  11. साल 2020 के मई में कोरोना की वजह से कोहेन को जेल से छोड़ दिया गया। हालांकि बाकी सजा घर में नजरबंद रहकर काटने का आदेश दिया गया था।
  12. 2022 दिसंबर न्यूयॉर्क स्टेट कोर्ट ने ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन को दोषी पाया। बाद कंपनी पर 16 लाख डॉलर का जुर्माना लगा।
  13. वहीं इस साल यानि 2023 जनवरी में डेनियल्स को भुगतान के मामले में ट्रंप की भूमिका को साबित करने के लिए ग्रैंड जूरी के सामने सबूत पेश किए गए।
  14. वहीं मार्च में ट्रंप से ग्रैंड जूरी के सामने गवाही देने को कहा गया। हालांकि ट्रंप ने इससे इनकार कर दिया और इस पर कोहेन ने गवाही दी।
  15. 4 अप्रैल 2023 की देर रात ट्रंप की न्यूयॉर्क के मैनहैटन कोर्ट में पेश हुई। पेशी से पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में ट्रंप ने खुद पर लगे 34 आरोपों को निराधार बताया।
  16. वहीं कोर्ट ने ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना उन्हें स्टॉर्मी डेनियल्स को देना होगा। सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से चले गए।

ये भी पढ़े: मैनहट्टन की अदालत में पेश होने गए डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट में पहुंचते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags:

Donald Trumpdonald trump news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT