इंडिया न्यूज: (Investigating agencies have found that drugs are being smuggled on a large scale at major criminal network ports in India) संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के द्वारा पता चला है कि दुनियाभर में सिर्फ 74 फीसदी सरकारों ने समय पर ब्योरा दिया है, जबकि 22 फीसदी देशों ने 30 जून 2022 तक रिपोर्ट पेश नहीं की। जिसके बाद जांच एजेंसियों ने पाया है, कि भारत में बड़े आपराधिक नेटवर्क बंदरगाहों और अन्य माध्यमों से ड्रग्स की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में में बताया गया कि बीते 5 सालों में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जप्त किए गए हैं। 5 सालों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, तथा इसमें उपयोग किए जाने वाले मार्ग ज्यादातर समुद्री होते हैं। दुनिया भर में लगभग 74 फिसदी सरकारों ने समय पर डाटा दिया है और 22 फिसदी देशों ने डाटा नहीं दिया। रिपोर्ट में आई जानकारी के अनुसार भारत में 90 फ़ीसदी तस्करी और अवैध चीजें समुद्री मार्ग से की जा रही हृै।
आईएनसीबी की रिपोर्ट में वैश्विक ड्रग्स व्यापार में आपाधिक संस्थाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया है। 2017 की तुलना में 2021 में जब्त किए गए ड्रग्स की मात्रा में काफी ज्यादा इजाफा दिखा है। 2017 में 2146 नशीले पदार्थों को जब्त किया गाय जबकि 2021 में 7282 किलोग्राम ड्रग्स की जब्ती की गई।
वही अफीम की बात करें तो इसका 70 फीसदी जब्ती में इसका इजाफा हुआ है। 2017 में 2551 किलोग्राम अफीम जब्त की गई। तो वही 2021 में 4386 किलोग्राम अफीम जब्त की गई। भांग की जब्ती में भी 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। 2017 में तीन लाख 52000 किलोग्राम से ज्यादा भांग जब्त की गई, जबकि 2021 में यह मात्रा बढ़कर छह लाख 75 हजार किलोग्राम से ज्यादा हो गई। 2021 में 364 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई थी। यह 2017 की तुलना में अधिक है।
ये भी पढ़े:- चीन में नए वायरस का प्रकोप, H3N8 बर्ड फ्लू से हुई एक महिला की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.