ADVERTISEMENT
होम / Top News / DU: डीयू में फर्स्ट ईयर की क्लास आज से शुरू, रैगिंग रोकने के लिए कड़ा इंतजाम

DU: डीयू में फर्स्ट ईयर की क्लास आज से शुरू, रैगिंग रोकने के लिए कड़ा इंतजाम

BY: Nidhi Jha • LAST UPDATED : August 29, 2024, 1:10 pm IST
ADVERTISEMENT
DU: डीयू में फर्स्ट ईयर की क्लास आज से शुरू, रैगिंग रोकने के लिए कड़ा इंतजाम

DU

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी। छात्रों को जानकारी देने के लिए कुछ कॉलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। कई कॉलेज गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित करेंगे। प्रथम वर्ष के छात्रों की सुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर और दक्षिण परिसर में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। ये एक सप्ताह तक सक्रिय रहेंगे। छात्रों को योगाभ्यास के साथ विशेष सत्रों में मानसिक स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और नशा मुक्त भारत के बारे में जानकारी दी गई।

छात्रों को दी गई जानकारी

डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज में मंगलवार से ही नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। इसमें छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत छात्र और अभिभावक दो दिनों तक कॉलेज परिसर में घूमे, जिसमें उन्हें कक्षाओं, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

DTC Bus Fire Incident: द‍िल्‍ली के जगतपुरी में DTC बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

विद्यार्थियों को दी गई जरूरी जानकारी

छात्र संघ ने कॉलेज के इतिहास, परंपराओं और समाज के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को योग का अभ्यास कराया गया। कॉलेज के एक प्रोफेसर ने बताया कि नव प्रवेशित विद्यार्थियों को पहली बार कॉलेज से बाहर भ्रमण भी कराया गया। विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा गोद लिए गए पांच गांवों में से एक मेहंदीपुरी सोनीपत का भ्रमण कराया गया। यहां कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इसके अलावा विद्यार्थियों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने कॉलेज के हर्बल गार्डन में विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जाना और पौधरोपण अभियान में भाग लिया। विद्यार्थियों को योग के साथ-साथ विशेष सत्रों में मानसिक स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और नशा मुक्त भारत के बारे में जानकारी दी गई।

रैगिंग की स्थिति में छात्रों को क्या करना चाहिए?

  • अपने कॉलेज के शिकायत बॉक्स में लिखित शिकायत डालें या यूजीसी के एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5522 पर 24 घंटे में कभी भी कॉल करें।
  • आप यूजीसी मॉनिटरिंग एजेंसी यानी सेंटर फॉर यूथ के नंबर 09818044577 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • ज्वाइंट कंट्रोल रूम (नॉर्थ कैंपस) में परेशानी होने पर 011-27667221 पर कॉल करें या proctor@du.ac.in, helpline@antirlogging.in पर ईमेल करें।
  • साउथ कैंपस में परेशानी होने पर 011-24119832 पर कॉल करें या पुलिस कंट्रोल रूम (नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट) पर 011-23818614 पर कॉल करें।
  • एंटी रैगिंग- हिम्मत ऐप का इस्तेमाल करें।
  • कैंपस सिक्योरिटी व्हीकल वामिका या मैरिस नगर एसएचओ से 8750870128 पर संपर्क करें।

Delhi MCD Polls: क्या AAP जाएगी कोर्ट? वार्ड समिति चुनाव में लग सकता है पेंच

Tags:

Breaking India NewsDelhidelhi newsDelhi UniversityDUIndia newsindia news breakinglatest india newsTop india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT