कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है बता दें ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर है। खास बात ये है कि इस बार इस टूर्नामेंट में एक से बड़े एक उलट फेर देखने को मिले हैं। ना सिर्फ मैच में बल्कि ग्राउंड और मैच के इतर कुछ ऐसी खबरें सामने आई हैं जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। बता दें शनिवार को अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाल के निधन की खबरें सामने आई थीं। ग्रांट ने समलैंगिक समुदाय के समर्थन में रेनबो शर्ट पहनी थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था और फिर कुछ दिनों बाद वाल के निधन की सूचना मिली थी।
पिछले तीन दिनों के अंदर वहां से बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। तीन दिनों के अंदर दो पत्रकार की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कतर के ही एक फोटो जर्नलिस्ट खालिद-अल-मिसलाम के मौत की खबरें सामने आई हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिद कतर के ही अल कास टीवी के लिए काम कर रहे थे।
हालांकि, खालिद की मौत का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। उनके मौत की खबरें सबसे पहले वहां की स्थानीय न्यूज एजेंसी गल्फ टाइम्स ने दी। उन्होंने लिखा- फीफा विश्व कप को कवर करते समय अचानक खालिद का निधन हो गया। ट्वीट में कहा गया- हम ऊपर वाले की दया और उनके लिए क्षमा में विश्वास करते हैं और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.