इंडिया न्यूज:(Earthqauke)  शुक्रवार सुबह अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 KM दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, ‘आज सुबह अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 किमी दक्षिण में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।’ बता दें भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है वहीं खबर लिखते समय तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना अभी तक नहीं आई है।

10 दिनों में चौथी बार आया भूकंप

बता दें, यह पिछले दस दिनों में चौथी बार है जब अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज से एक दिन पहले यानी गुरुवार सुबह 7 बजे 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे। जिसका केंद्र ​​फैजाबाद से 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था। इससे पहले 7 मार्च की देर रात 1:40 बजे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 4.2 तीव्रता का और महीने की शुरुआत में 2 मार्च को फैजाबाद में  ही दोपहर 2:35 बजे 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटकों से धरती कांपी थी।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है, जब भूकंप तीव्रता रिक्टर स्किल पर 2.0 होती है तो इस भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है,वहीं 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। जबकि 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप को वेरी लाइट कैटेगरी और 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले भूकंप को लाइट कैटेगरी के भूकंप में रखा जाता हैं।

Also Read:  दूसरे दिन भी चला बॉक्स ऑफिस पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का जादू