India News(इंडिया न्यूज), Earthquake in Morocco: मोरक्को में शुक्रवार (8 सितबंर) को देर रात अचानक भयकर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके इतने भयकर थे कि इसमें कम से कम 296 लोगों की मौत की सुचना मिली है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में आने वाले इस भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई ।
भूकंप के बारे में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप देर रात 11:11 बजे मार्राकेश से 71 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया। जमीन के दहलने के बाद इलाके के लोग घबराकर अपने-अपने घर छोड़कर भाग गए। भूकंप की वजह से ऐतिहासिक इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और बिजली की कटौती भी हो गई है। वहीं मोरक्को में आए भूकंप से अब तक कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई है और 153 लोग घायल हो गए हैं।
अफ्रीकी देश मोरक्को मे आए भूंकप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।’
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, देर रात 11:11 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.8 का भूकंप आया हो और ये झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए। मोरक्को के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी और चेतावनी नेटवर्क ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता को 7 बताया है। इसके अलावा अमेरिकी एजेंसी ने भूकंप के 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता के झटके की सूचना दी। भूकंप के दौरान कई लोगों ने झटका का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं।
ये भी पढ़े-
नई दिल्ली (मनोहर केसरी),India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: ज़हरीली हवा से लोगों की उम्र पर…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल…
Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों और इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर…
Varanasi Ramana Village: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए।
Who is Mojtaba Khamenei: सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अचानक अपने बेटे मोजतबा को…