India News (इंडिया न्यूज़), Earthquake in Taiwan: आज 24 दिसंबर रविवार तड़के ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि तड़के सुबह ताइवान क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो, जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने जानकारी दी कि ”रविवार तड़के ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 रिकॉर्ड की गई है। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में रहा। फिलहाल भूकंप से किसी की जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। एहतियात के तौर पर लोगों से उनकी पुरानी इमारतों से दूर रहने के लिए कहा गया है।’
ताइवान के मौसम विभाग के अनुसार ‘रविवार को ही 4.6 तीव्रता वाला भूकंप भी रिकॉर्ड किया गया है। भूकंप के ये झटके ताइवान के पूर्वी तट पर महसूस किए गए। इस इलाके में लोगों की आबादी बेहद ही कम है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से इसे मुख्य जमीन तक महसूस भी नहीं किया गया। भूकंप का केंद्र ताइवान का ताइतुंग काउंटी बताया जा रहा है। जहां 16.5 किमी की गहराई से झटके पैदा हुए।”
विभाग की ओर से कहा गया है कि ‘रिक्टर स्केल पर तीव्रता कम होने की वजह से पूर्वी हट के कुछ इलाकों में ही झटके महसूस हुए हैं। इसका ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में महसूस किए गए। वहीं राजधानी ताइपे में भूकंप के झटके से दूर रहे। इसके पीछे की वजह ये है कि ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच में मौजूद है। इसलिए जब भी टेक्टोनिक प्लेटों की आपस में टक्कर होती है तो ताइवान में भूकंप आते हैं। कह सकते हैं कि ताइवान एक तरह से भूकंपीय गतिविधि वाले इलाके में मौजूद है। जिसके कारण अक्सर यहां भूकंप आते रहते हैं।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…