गुरुवार शाम 7:55 में दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। इस भूकंप की तीव्रता 5.9 थी। भारत के उत्तरी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए है। साथ ही साथ पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके लगे है।

भारत में यह खबर लिखे जाने तक कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। भारत की नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में जमीन के 200 किलोमीटर नीचे था।

क्यों आता है भूकंप ?

भूकंप क्यों आता है, इस प्रश्न का जवाब पृथ्वी की संरचना में छुपा है। दरअसल हमारी के नीचे गर्म लावा मौजूद है और यह पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है जो इस लावा पर तैरते रहती है। इस दौरान कई बार यह आपस में टकरा जाती है बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।