India News (इंडिया न्यूज़), MP politics, भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल और ज्यादा तेज हो गई है। जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं।
बेजीप के बड़े नेताओं की तरफ से चुनावी प्रदेश एमपी के दौरा का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के नेताओं में भी तेजी आ गई है।
एमपी में अब कांग्रेस ने भी प्रचार-प्रसार आरंभ कर दिया है। जिसके चलते प्रियंका गांधी भी अब तक दो बार एमपी का दौरा और कई चुनावी रैली कर चुकी हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश में चुनावी रैली करने 30 सितंबर को आ रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे।
(MP politics)
दरअसल चुनावी साल में अब बीजेपी, कांग्रेस, आप और सपा सहित अन्य राष्ट्रीय पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं की मध्य प्रदेश में एक्टिविटी बढ़ गई है। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। अब एक बार फिर पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर ग्वालियर का जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है।
प्रदेश में 2 अक्टूबर को पीएम ग्वालियर दौरे पर आने वाले हैं। जिसके चलते प्रदेश में जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। दरअसल 2 दिन पहले ही सोमवार को ग्वालियर में गुर्जर महाकुंभ के दौरान हुए महाउपद्रव के बाद जिला प्रशासन आरोपियों की पहचान और कार्रवाई करने में जुटा है। ऐसे में पीएम मोदी का कार्यक्रम आने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
गृहमंत्री अमित शाह की मध्यप्रदेश पर पैनी नजर बनी हुई है। जिसके चलते एक बार फिर अमित शाह मध्यप्रदेश आ रहे हैं। गृहमंत्री मंत्री अमित शाह का दौरा 1 अक्टूबर को होगा। शाह के आने की पीछे की वजह की बात करें तो बीजेपी ने हाल ही में अपनी दूसरी सूची जारी की थी। जिसके बाद शाह संगठन की नब्ज टटोलने भोपाल आ रहे हैं।
चुनावी साल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का यह पहला मध्य प्रदेश दौरा होगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह के मुताबिक राहुल गांधी मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरने आएंगे। राहुल गांधी के आने से कार्यकर्ताओं में नई क्रांति आएगी। युवा कांग्रेसी कुणाल चौधरी के गढ़ कालापीपल पहुंचे राहुल गांधी। राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज़), lucknow murder hotel: साल के पहले दिन लखनऊ में 5 हत्याओं…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Teacher News: खैरा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय, शोभाखान…
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबू को 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था,…
India News (इंडिया न्यूज), Didwana News: राजस्थान के डीडवाना जिला मुख्यालय पर आज परिवहन व सड़क…
India News (इंडिया न्यूज), Kishanganj DEO: बिहार के किशनगंज जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO)…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक…