India News (इंडिया न्यूज़), CG politics, रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावों से पहले हर पार्टी अपना प्रचार प्रसार करने में जुटी हुई है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बड़े और दिग्गज नेता लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। कभी केंद्र के नेता कभी पार्टी के अध्यक्ष एमपी पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ की राजनीति का पारा और ज्यादा गर्म होने वाला है। क्योंकि प्रदेश के दोनों शक्तिशाली दलों के दिग्गज नेता आज आमने सामने होने वाले हैं। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश के दौरे पर रहने वाले हैं। जिसके चलते दोनों दिग्गज नेता राज्य की जनता को साधने के लिए राजधानी पहुचेंगे।

शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज

गृह मंत्री अमित शाह आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान बीजेपी दफ्तर में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह चुनावी रणनीति के साथ-साथ उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं इस बैठक में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रमन सिंह और अध्यक्ष अरुण थाओ समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।

शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा
  • दोपहर 12:45 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह
  • रायपुर एयरपोर्ट से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए होंगे रवाना
  • 2 बजे वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक
  • 7.45 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना।

मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर

आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ दौरे पर आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस पार्टी आज बलौदाबाजार में विश्वास सम्मेलन करेगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आएंगे। साथ ही ग्राम सुमाभाठा मे “कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023” में होंगे भी शामिल होंगे।

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे का एक महीने में यह राज्य का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे दुर्गा के तहत राजनांदगांव में ट्रस्टीशिप सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए थे।

खड़गे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा
  • सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगे राजधानी रायपुर
  • दोपहर 12:00 बजे बलौदाबाजार जिले के ग्राम सुमाभाठा पहुँचगे,ग्राम सुमाभाठा मे “कृषक सह
  • श्रमिक सम्मेलन 2023” में होंगे शामिल
  • दोपहर 3:30 बजे राजधानी रायपुर से दिल्ली के होंगे रवा
  • एक महीने में दूसरा दौरा मल्लिकार्जुन खड़गे का

यह भी पढ़ें:-