Elon Musk In Loss: ट्विटर पर अब भले ही नीली चिड़िया वापस आ गई हो, लेकिन लोगो (logo) में डॉगी कॉइन को रखने का डिसिजन एलन मस्क को काफी भारी पड़ गया है। बता दें 4 अप्रैल को ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से हटकर डॉगी कॉइन (कुत्ते) में दिखने लगा था। लोगो की प्रोफाइल पर कुत्ता देख लोगों को कि ट्विटर हैक हो गया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।
लोगो में चिड़िया की जगह डॉगी कॉइन को दिखाने वाले फैसले ने एलन मस्क को 75 हजार करोड़ रुपये का नुकसान करा दिया। डॉगी कॉइन की वजह से मात्र 4 दिन में एलन मस्क के 1.30 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आइए आपको बताते हैं कि अब एलन मस्क के पास कितनी दौलत रह गई है।
बता दें मस्क ने हमेशा से ही डॉगी कॉइन को सपोर्ट किया है और जब-जब डॉगी कॉइन को सपोर्ट करते हुए कोई ट्वीट किया है, तो इस क्रिप्टोकरेंसी की किस्मत चमकी है। इस बार मस्क ने डॉगी कॉइन को ट्विटर का लोगो बना पूरी दुनिया में फेमस कर दिया लेकिन मस्क को इसका फायदा न होकर नुकसान हुआ है।
3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक एलन मस्क के लगभग 16 बिलियन डॉलर डूब चुके हैं। 3 अप्रैल को एलन मस्क को 9 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था। उसके बाद से अब तक 7 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। इस नुकसान को इंडियन करेंसी में देखें तो मस्क को 1.30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।
वैसे तो इस साल मस्क की नेटवर्थ में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसका मतलब है कि 2023 में उनकी नेटवर्थ में 34.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं। उनसे आगे फ्रेंच कारोबारी बनार्ड अरनॉल्ट हैं जिनकी कुल दौलत 195 अरब डॉलर हैं।
ये भी पढ़ें: उड़ गई ट्विटर की नीली चिड़िया आ गया कुत्ता, एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में किया ये बदलाव
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…