ADVERTISEMENT
होम / Top News / भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे एरिक गार्सेटी, 2021 से खाली थी पद

भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे एरिक गार्सेटी, 2021 से खाली थी पद

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 16, 2023, 1:18 pm IST
ADVERTISEMENT
भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे एरिक गार्सेटी, 2021 से खाली थी पद

इंडिया न्यूज: लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) अब भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) भारत में अमेरिका के नए राजदूत (US ambassador to India) होंगे। बता दें ये पद जनवरी 2021 से खाली है ऐसे में अब बहुत जल्द गार्सेटी इस पद पर विराजमान होंगे। अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को गार्सेटी की नियुक्ति की पुष्टि की। बुधवार को सीनेट में मतदान के बाद उनके नाम पर मुहर लगी। अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में एरिक गार्सेटी का नामंकन जुलाई 2021 से ही लंबित था। उस समय उन्हें राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने इस पद के लिए नॉमिनेट किया था।

एरिक गार्सेटी ने जाहिर की खुशी

अपने नामांकन की मंजूरी मिलने के बाद एरिक गार्सेटी ने खुशी का इजहार किया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि वह आज के नतीजे से काफी खुश हैं। लंबे समय से खाली पड़े महत्वपूर्ण पद को भरना जरूरी था। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा ‘मैं राष्ट्रपति जो बाइडन और व्हाइट हाउस का आभारी हूं। मैं भारत में हमारे महत्वपूर्ण हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार और उत्सुक हूं।’

एरिक गार्सेटी से जुड़ी खास बातें 

उनकी वेबसाइट के अनुसार, उनका पालन-पोषण सैन फर्नांडो घाटी में हुआ था। उन्होंने बी.ए. और एम.ए. दोनों की पढ़ाई कोलंबिया विश्वविद्यालय से की। वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में रोड्स स्कॉलर थे और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में भी पढ़े। उन्होंने ऑक्सिडेंटल कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया (USC) में भी शिक्षण कार्य किया है। गार्सेटी ने 12 वर्षों तक यूनाइटेड स्टेट्स नेवी रिजर्व में एक अधिकारी के रूप में भी काम किया। जुलाई 2013 से दिसंबर 2022 तक वह लॉस एंजिल्स के 42वें मेयर थे। इसके साथ ही वह अमेरिका के सरे सबसे बड़े शहर के पहले यहूदी मेयर रहे। उन्हें सिटी काउंसिल (2006-2012) के अध्यक्ष के रूप में सेवा देने के लिए उनके साथियों द्वारा चार बार चुना गया था।

 

ये भी पढ़ें – पाकिस्तान में जारी है हिंदू लड़कियों का अपहरण और धर्म परिवर्तन, कराची में विशाल प्रर्दशन

Tags:

America Newsamerica News in HindiEric GarcettiJoe Bidenlatest newsworld newsWorld News In Hindiजो बाइडेन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT