संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
फुटबॅाल प्रेमियों का सबसे पसंदिदा टूर्नामेंटों में से एक फाफा वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। बता दें रविवार रात कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज बड़ें ही ग्रेंड तरीके से किया गया। उद्घाटन समारोह कतर के अल – बेत स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन समारोह में हॉलीवुड एक्टर मोर्गन फ्रीमैन ने वीडियो के जरिए कतर की फुटबाॅल से जुड़ी स्टोरी सुनाई। समारोह में BTS के लीड सिंगर जंगकुक ने परफाॅर्म किया। इसी के साथ 900 से ज्यादा कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। समारोह के आखिर में झंडे लहराकर, अलग-अलग टीमों की जर्सी पहने कलाकारों ने डांस किया और आतिशबाजी के साथ उद्घाटन समारोह समाप्त हुआ।
FIFA World Cup Qatar 2022 Fireworks Opening
— Tansu Yegen (@TansuYegen) November 18, 2022
उद्घाटन समारोह के बाद रविवार रात कतर के अल-बेत स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में में इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपना सफर जीत के साथ शुरू किया। दोनों ही गोल इक्वाडोर के कप्तान और स्ट्राइकर एनर वेलेंसिया ने दागे। इस हार के साथ ही फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में कतर पहली मेजबान टीम बन गई है, जिसे अपने पहले मैच में हार का मुँह देखना पड़ा है। इससे पहले कोई भी मेजबान देश कभी अपना पहला मैच नहीं हारा। कतर ने मैच में गोल पोस्ट पर 5 शॉट मारे, लेकिन खाता नहीं खुल सका।
⏱ Ecuador take the points in our first game at #Qatar2022! @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
इक्वाडोर के कप्तान एनर वेलेंसिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गोल 16वें मिनट में दागा। कतर के गोलकीपर की गलती की वजह से इक्वाडोर को पेनाल्टी मिली और उसे वेलेंसिया ने इसे न गवाते हुए गोल में तब्दील किया। इसके बाद वेलेंसिया ने 31वें मिनट में दूसरा गोल दागा। कार्नर का शानदार फायदा उठाते हुए उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए गोल की तरफ हेडर मारा और बॉल नेट में चली गई।
सोमवार को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 1966 के चैंपियन इंग्लैंड का सामना एशियाई महाशक्ति ईरान से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। दिलचस्प बात यह है कि यह उन दोनों टीमों की पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक होगी, जिन्होंने पहले कभी एक-दूसरे से नहीं खेला। ईरान ने हालांकि एक बार स्कॉटलैंड खेला है – 1978 के संस्करण में, जहां खेल 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
https://twitter.com/haea23459/status/1594696095988228096?s=20&t=NKo_EF4v67lAXo6Mro_PXw
इंडिया न्यूज़ पर डाफान्यूज़ द्वारा प्रस्तुत ‘फीफा का बिगबॉस’ शो में आईटीवी नेटवर्क के फुटबॉल संवाददाता ‘पैट्रिक ग्रीन’ ने दोहा से बताया कि “कतर एक बहुत ही अच्छा देश है। इस बार का वर्ल्ड कप पिछले सभी वर्ल्ड कप से काफी बेहतर होने वाला है। जब मैं यहां पहुंचा तो यहां के लोगों ने काफी आदर सत्कार किया। मुझे पहला मुकाबला देखने का मौका तो नहीं मिल सका। लेकिन आज होने वाले इंग्लैंड बनाम ईरान मुकाबले को मैं जरूर देखने जाने वाला हूं। कतर सरकार ने वर्ल्ड कप में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी है। लेकिन यहां प्रशंसकों को किस तरह से रखा जाए यह किसी को नहीं पता। मुकाबले के बाद प्रशंसक क्या करें कोई नहीं जनता।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.