संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
इंडिया न्यूज़: (Adipurush and Ram Setu Set Demolished) मुंबई में आज शुक्रवार को मड आइलैंड इलाके में अवैध तरीके से बनाए गए मूवी स्टूडियो पर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। बता दें कि ये फिल्म स्टूडियो पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख (Aslam Sheikh) द्वारा बनाया गया था। ये स्टूडियो प्रवर्तन निदेशालय (ED) और पर्यावरण मंत्रालय के निशाने पर था। कांग्रेसी नेता असलम शेख ने इस अवैध स्टूडियो का निर्माण जुलाई 2022 में किया था।
जानकारी के मुताबिक बताया गया कि महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मड में कथित स्टूडियो घोटाले के संबंध में अगस्त 2022 में एक नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस के बाद मुंबई कलेक्टर और नगर निगम की तरफ से सख्त आदेश जारी किए गए हैं।
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने स्टूडियो के निर्माण के लिए अवैध परमिशन देने के लिए पूर्व एमवीए सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे खुद यहां आए थे और उन्होंने ये स्टूडियों बनवाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल इस अवैध घोटाले के बारे में जानते थे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद बीएमसी से सवाल किया गया था कि अवैध निर्माण की अनुमति कैसे दी गई। सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से इसकी जांच का आदेश देने का अनुरोध किया गया है।
#WATCH | BMC action against "illegally built" film studios in Madh area of Mumbai following court orders pic.twitter.com/Orn1k7W1j4
— ANI (@ANI) April 7, 2023
जानकारी के अनुसार, सोमैया ने दावा किया था कि मुंबई के पूर्व संरक्षक मंत्री शिवसेना के आदित्य ठाकरे और कांग्रेस के असलम शेख ‘1,000 करोड़ रुपये के स्टूडियो घोटाले’ में शामिल थे। उन्होंने इस बात का आरोप लगाया था कि मड में 49 स्टूडियो अवैध रूप से बनाए गए थे। ये स्टूडियो 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार करते हैं। इनसे 2 करोड़ रुपये मासिक किराया लिया जाता है। इन स्टूडियो में ‘राम सेतु’ और ‘आदिपुरुष’ समेत कई बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग की गई हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.