ADVERTISEMENT
होम / Top News / ‘राम सेतु’ और ‘आदिपुरुष’ के फिल्म सेट को किया गया ध्वस्त, स्टूडियो के अवैध निर्माण होने पर BMC ने चलाया बुलडोजर

‘राम सेतु’ और ‘आदिपुरुष’ के फिल्म सेट को किया गया ध्वस्त, स्टूडियो के अवैध निर्माण होने पर BMC ने चलाया बुलडोजर

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : April 7, 2023, 5:14 pm IST
ADVERTISEMENT
‘राम सेतु’ और ‘आदिपुरुष’ के फिल्म सेट को किया गया ध्वस्त, स्टूडियो के अवैध निर्माण होने पर BMC ने चलाया बुलडोजर

Adipurush and Ram Setu Set Demolished.

इंडिया न्यूज़: (Adipurush and Ram Setu Set Demolished) मुंबई में आज शुक्रवार को मड आइलैंड इलाके में अवैध तरीके से बनाए गए मूवी स्टूडियो पर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। बता दें कि ये फ‍िल्‍म स्‍टूड‍ियो पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख (Aslam Sheikh) द्वारा बनाया गया था। ये स्‍टूड‍ियो प्रवर्तन निदेशालय (ED) और पर्यावरण मंत्रालय के निशाने पर था। कांग्रेसी नेता असलम शेख ने इस अवैध स्‍टूड‍ियो का न‍िर्माण जुलाई 2022 में क‍िया था।

जानकारी के मुताब‍िक बताया गया कि महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मड में कथित स्टूडियो घोटाले के संबंध में अगस्त 2022 में एक नोटिस जारी क‍िया गया था। इस नोट‍िस के बाद मुंबई कलेक्टर और नगर निगम की तरफ से सख्‍त आदेश जारी क‍िए गए हैं।

अवैध परम‍िशन देने के लिए पूर्व एमवीए सरकार पर हमला

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने स्टूडियो के निर्माण के लिए अवैध परम‍िशन देने के लिए पूर्व एमवीए सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्‍होंने कहा क‍ि आदित्य ठाकरे खुद यहां आए थे और उन्होंने ये स्टूडियों बनवाया था। उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल इस अवैध घोटाले के बारे में जानते थे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था ज‍िसके बाद बीएमसी से सवाल किया गया था क‍ि अवैध निर्माण की अनुमति कैसे दी गई। सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से इसकी जांच का आदेश देने का अनुरोध किया गया है।

49 स्टूडियो अवैध रूप से बनाए गए

जानकारी के अनुसार, सोमैया ने दावा किया था कि मुंबई के पूर्व संरक्षक मंत्री शिवसेना के आदित्य ठाकरे और कांग्रेस के असलम शेख ‘1,000 करोड़ रुपये के स्टूडियो घोटाले’ में शामिल थे। उन्होंने इस बात का आरोप लगाया था कि मड में 49 स्टूडियो अवैध रूप से बनाए गए थे। ये स्टूडियो 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार करते हैं। इनसे 2 करोड़ रुपये मासिक किराया लिया जाता है। इन स्टूडियो में ‘राम सेतु’ और ‘आदिपुरुष’ समेत कई बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग की गई हैं।

Tags:

AdipurushBJPBMCCongressEDEnforcement DirectorateMaharashtra governmentRam Setuईडीप्रवर्तन निदेशालयबीएमसीबीजेपीमहाराष्ट्र सरकार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT