इंडिया न्यूज, Bangalore News। BS Yediyurappa: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ये आरोप एक निजी शिकायत में लगाए गए हैं। वहीं इस मामले में बुधवार को अतिरिक्त सिटी सिविल एंड सेशन जज की कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करने और जांच करने का आदेश दे दिया है।
कोर्ट का यह आदेश कर्नाटक हाई कोर्ट की ओर से 7 सितंबर को विशेष न्यायालय को भ्रष्टाचार की शिकायत पर नए सिरे से सुनवाई करने का निर्देश देने के ठीक एक सप्ताह बाद आया है। इस मामले में निचली अदालत ने 8 जुलाई को शिकायत खारिज कर दी थी, क्योंकि राज्यपाल ने शिकायतकर्ता टी जे अब्राहम को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।
वहीं इस मामले में हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि शिकायतकर्ता राज्यपाल से मंजूरी लेने के लिए सक्षम प्राधिकारी नहीं था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बैंगलुरु विकास प्राधिकरण का ठेका देने के बदले रिश्वत ली थी। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए युदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
वहीं इन आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें से किसी भी आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। मैं इन सभी मामलों से बाहर आऊंगा। ये चीजें स्वाभाविक हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनके खिलाफ कोई साजिश हैं, उन्होंने कहा हां बिल्कुल निश्चित तौर पर।
ये भी पढ़ें: कृप्या मुझे मेरी जिंदगी जीने दी जाए…मैं राजनीति का शिकार हुआ हूं, कहते ही फूट-फूटकर रोने लगे पार्थ चटर्जी
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली और जय शाह को बड़ी राहत, 3 सालों तक बरकरार रह सकेंगे पद पर
ये भी पढ़ें: आगामी 24 घंटों के दौरान देश के इन हिस्सों में हो सकती है हल्की से भारी बारिश…
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.