H3N2 से गुजरात में पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई मुस्तैदी - India News
होम / H3N2 से गुजरात में पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई मुस्तैदी

H3N2 से गुजरात में पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई मुस्तैदी

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 14, 2023, 11:35 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

H3N2 से गुजरात में पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई मुस्तैदी

अहमदाबाद: कोरोना के बाद अब किसी भी महामारी के नाम से जहन में भय पैदा हो जाता हैं । ऐसे में के बढ़ते मामलों ने लोगों के बिच चिंता का विषय खड़ा कर दिया है। बता दें H3N2 दस्तक देने के बाद गुजरात में पहली मौत सामने आई है। गुजरात के वडोदरा शहर में 58 साल की महिला को दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद शहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने एच3एन2 वायरस से मौत की पुष्टि की है। इसे राज्य में H3N2 से पहली मौत कहा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई मुस्तैदी

बता दें जिस महिला की मौत हुई है वो 58 साल की थी। वो शहर के फतेगंज इलाके की रहने वाली थी। शुरू में महिला को सर्दी, खांसी व बुखार जैसे लक्षण थे। जब परेसानी ज्यादा बढ़ गई तो उसे इलाज के लिए शहर के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। महिला के परिजनों से सैंपल लेने का प्रयास किया गया है, ताकि दूसरे सदस्यों में संक्रमण है या नहीं इसकी पुष्टि हो सके।

ऐसा हो तो कराएं जांच

स्वास्थ्य विशेषज्ञ को कहना है कि यदि किसी इंसान को सूखी खासी है और बदन दर्द हैं और इसमें आराम नहीं मिल रहा है। तो लोगों को एच3एन2 की जांच करानी चाहिए। सर्दी, खांसी और बुखार को हल्के में न लें। यह वायरस जानलेवा साबित हो रहा है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि फ्लू के मामले बदलते मौसम में सामने आते हैं, लेकिन इस साल सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

संक्रमण के प्रमुख लक्षण

डॉक्टरों के अनुसार बहती नाक, बुखार, छाती में दर्द, सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द, थकान लगना इस वायरस के संक्रमण के प्रमुख लक्षण हैं। कोरोना के कारण इम्युनिटी कमजोर हो गई है। ऐसे में वायरल इंफेक्शन के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। माना जा रहा था कि कोरोना के बाद इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियां कम हो जाएंगी, लेकिन वायरल संक्रमण बढ़ रहा है। जिससे श्वसन तंत्र प्रभावित होता है।

ये भी पढ़ें – Home Remedies for Allergies: एलर्जी से दूर रखें ये रामबाण इलाज, आज ही करें इस्तेमाल

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT